Jubin Nautiyal IIFA Award : बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल को मिला आईफा अवार्ड, राजधानी देहरादून पहुंचे जुबिन, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत… Jubin Nautiyal IIFA Award : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले व बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल को हाल ही में आईफा अवार्ड से सम्मानित किया गया है इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद जुबिन देहरादून पहुंचे जहाँ पर उनके प्रशंसकों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान उनके साथ कई सारे लोगों ने जमकर सेल्फी ली वही एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से उनका स्वागत किया गया। बताते चलें जुबिन एक ऐसे सिंगर है जिनके गाने तमाम दर्जे के लोग सुनना पसंद करते हैं। जानकारी के अनुसार जुबिन ने अपने करियर में यह दूसरा आईफा अवार्ड जीता है। जिसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार समेत अपने प्रशंसकों को दिया है।
यह भी पढ़े : बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का खूबसूरत पहाड़ी गीत ‘सुवा तेरी यादों मा’ छा गया देशभर में..
बता दें बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी द्वारा आईफा अवार्ड बेस्ट प्लेबैक सिंगर का खिताब देकर नवाजा गया। इस अवार्ड को पाकर जुबिन व उनके प्रशंसक बेहद प्रसन्न नजर आए इतना ही नहीं बल्कि अवार्ड जीतने के बाद पहली बार वो देहरादून पहुंचे जहां पर सैकड़ो की तादाद में पहुंचे उनके प्रशंसकों ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया। जिसके बाद जुबिन एयरपोर्ट से अपने घर देहरादून रवाना हुए। बताते चलें जुबिन नौटियाल एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से बीते 13 मार्च को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। आपको जानकारी देते चलें जुबिन नौटियाल को यह अवार्ड राजस्थान के जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। जो उन्हें आर्टिकल 370 फिल्म के गीत दुआ के लिए दिया गया है। इस अवार्ड को लेने के दौरान जुबिन ने कहा कि यह अवार्ड वो अपने प्रशंसकों और परिवार को समर्पित करते हैं जो उन्हें हर कदम पर हौसला देते हैं। जुबिन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।