Connect with us
junior engineer JE arun bhatt died due to fire on room in chamba tehri garhwal uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Chamba tehri garhwal news)

UTTARAKHAND NEWS

Tehri Garhwal JE fire news: टिहरी गढ़वाल कमरे में लगी आग जेई की चली गई जिंदगी

Chamba tehri garhwal news: टिहरी मे जेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे मे लगी आग, परिजनों मे मचा कोहराम..

junior engineer JE arun bhatt died due to fire on room in chamba tehri garhwal uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहाँ पर कमरे मे आग लगने से जूनियर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है जबकि पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :नैनीताल नानकमत्ता से लौट रही बस खाई में गिरी, युवती की मौत शराबी चालक नींद में दौड़ा रहा था बस

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र के तेगना गांव के निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र धनोला गजा से बीते 24 नवंबर को अपने गांव तेगना जा रहे थे। तभी इस दौरान उनसे अवर अभियंता 30 वर्षीय अरुण भट्ट निवासी पिपोला जाखणीधार ने लिफ्ट मांगी। अरुण इस दौरान नशे में थे जिसके कारण उन्हें जिला पंचायत सदस्य अपने घर ले गए और पास के सर्वेंट क्वार्टर में उन्हें सुला दिया। वहीं बीते मंगलवार की सुबह सवा सात बजे जब सतेंद्र अरुण को देखने सर्वेंट क्वार्टर पहुंचे तो उन्होंने कमरे के अंदर से धुआँ निकलता देखा जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन में उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा और वहां पर अवर अभियंता को बुरी तरह झुलसा तथा मृत पाया। इतना ही नहीं बल्कि कमरे के भीतर मौजूद बिस्तर तक जलकर राख हो चुके थे जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी।

जाँच मे जुटी पुलिस की टीम ( tehri garhwal breaking news)

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घटना स्थल पहुंचकर सबूत एकत्रित किए और घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की। जिन्होंने बताया कि अवर अभियंता गजा मे पीएमजीएसवाई के ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम कमरे में आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक मृतक के परिजनो की ओर से घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई है लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम अपने कार्य मे जुट चुकी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!