Karan kandpal Lalkuan news: फौज मे जाने व देश सेवा करने का सपना नही हुआ साकार तो युवक ने मौत को लगाया गले, परिजनों मे मचा कोहराम..
karan kandpal sucide case halduchaur lalkuan due to not success in army bharti nainital uttrakhand news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक का भारतीय सेना में जाने का सपना सच नही हुआ, जिसके कारण युवक की जिंदगी चली गई। बताते चलें युवक की मौत के बाद से उसके परिजनो पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ,वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
यह भी पढ़े :Haldwani Jyoti Mer case: योग टीचर ज्योति मेर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का बड़ा खुलासा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुंआ के निकटवर्ती हल्दूचौड़ क्षेत्र के जग्गी गांव निवासी 24 वर्षीय करन कांडपाल पुत्र नवीन चंद्र कांडपाल के पेट में बीते शनिवार की दोपहर को अचानक से पीड़ा उठी। जिसके बाद उसके परिजन उसे तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने युवक का उपचार किया लेकिन शनिवार की देर रात ही उपचार के दौरान करन ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों की माने तो युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी।
करन का भारतीय सेना मे जाने का सपना रह गया अधुरा
बताते चले करन ने इस वर्ष एलबीएस कॉलेज से बीएससी की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी। कॉलेज के शिक्षकों का कहना है कि करन बेहद शांत स्वभाव का छात्र था जिसकी पढ़ाई में गहरी रुची थी। करन भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता था लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी वह सफल न हो सका जिसके कारण वो अवसाद मे चला गया। कॉलेज प्रबंधन ने कई बार उसके काउंसलिंग भी की लेकिन बीएससी उत्तीर्ण करने के बाद वह वापस कॉलेज नहीं गया। करन घर का इकलौता पुत्र था जिसकी छोटी बहन कॉलेज में अध्ययनरत है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।