अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग (BOXING) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बुल्गारिया रवाना हुए कविन्द्र सिंह बिष्ट (Kavindra Singh Bisht)..
बेमिसाल प्रतिभा के धनी राज्य के युवा आज चहुंओर अपना परचम लहरा रहे हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवाओं ने सफलता अर्जित ना की हों। बात अगर खेल की मैदान की ही करें तो भी क्रिकेट से लेकर शतरंज तक, कायगिंग जैसे साहसिक खेलों से लेकर मुक्केबाजी की दुनिया तक ऐसे अनगिनत नाम है जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देकर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। मुक्केबाजी (BOXING) के ऐसे ही एक बेताज बादशाह हैं राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के रहने वाले कविंद्र सिंह बिष्ट (Kavindra Singh Bisht), जो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई बाक्सिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई बाक्सिंग प्रतियोगिताओं में कविंद्र भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भी नजर आए हैं। इसी कड़ी में अब कविन्द्र बुल्गारिया में होने वाली स्ट्रेंजा कप एलिट मैन एंड वुमैन अंतराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गए हैं। यहां भी वह 56 किग्रा भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सक्षम रौतेला बने शतरंज के इंटरनेशनल मास्टर, उत्तर भारत के एकमात्र आईएम
कविंद्र ने हाल ही में हासिल की है विश्व स्तर पर 56 किग्रा भार वर्ग में चौथी रैकिंग:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पंडा गांव निवासी कविंद्र सिंह बिष्ट स्ट्रेंजा कप एलिट मैन एंड वुमैन अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बुल्गारिया रवाना हो गए हैं। बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह बाक्सिंग प्रतियोगिता बुल्गारिया में 22 से 27 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। कविंद्र के अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के नौ अन्य सदस्य भी प्रतिभाग कर रहे हैं। बता दें कि बुल्गारिया रवाना होने से पूर्व कविंद्र स्पोर्ट्स सेंटर बेलारी (कर्नाटक) में इंडिया कैंप में प्रतिभाग कर रहे थे। अब तक कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके कविंद्र की बेमिसाल प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विश्व मुक्केबाजी संघ ने हाल ही में विश्व रैकिंग जारी करते हुए कविंद्र सिंह बिष्ट को 56 किग्रा भार वर्ग में चौथी रैकिंग प्रदान की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बेटी नैना अधिकारी ने गंगा कयाक महोत्सव 2021 में हासिल किया प्रथम स्थान