Kedarnath helicopter crash Rudraprayag : केदारनाथ धाम से फाटा जा रहा है हेलीकॉप्टर क्रैश, 23 महीने के बच्चे समेत 7 लोगो की मौत…
Kedarnath helicopter crash Rudraprayag : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर आज रविवार की सुबह गौरीकुंड क्षेत्र में केदारनाथ से फाटा की ओर आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है जिसमें 7 लोगों की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। गौर हो इससे पहले 7 जून को केदारनाथ यात्रा रूट पर तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की बड़ासू के पास इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से फाटा की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा था। तभी हेलीकॉप्टर जैसे ही गौरीकुंड क्षेत्र में पहुंचा तो क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह मौसम का खराब होना बताया जा रहा है जिसके कारण 23 महीने के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी ने की हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि
हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि गौरीकुंड के ऊपर नेपाली मूल की महिलाएं घास काट रही थी जिन्होंने गौरी खर्क के ऊपर जंगल मे हेलीकॉप्टर गिरे होने की जानकारी लोगो को दी। शव बुरी तरह से जले हुए है। हादसे मे बीकेटीसी के कर्मचारी विक्रम सिंह रावत भी शामिल थे। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हादसे का शिकार हुए यात्री उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात के बताए जा रहे है।