Kedarnath Yatra stopped : सोनप्रयाग गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन, 3 दिन के लिए केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक
Kedarnath Yatra stopped : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम जाने वाले समस्त श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है सोनप्रयाग गौरीकुंड पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा को आगामी तीन दिनों के लिए रोका गया है। बताते चले मुनकटिया से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है जिससे रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है वही दोनों तरफ से आवाजाही पूर्णत ठप पड़ गई है।
यह भी पढ़े :टिहरी गढ़वाल: देवप्रयाग में भयानक भूस्खलन, पौड़ी देवप्रयाग मार्ग अवरूद्ध… Devprayag landslide
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मौसम के ठीक होने पर आज बुधवार के सुबह तक सड़क बहाल होने की उम्मीद थी लेकिन भारी भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग गौरीकुंड पैदल मार्ग बंद हो गया है वही हाईवे बंद होने के कारण पुलिस ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग से दोनों ओर आवाजाही को रोक दिया है। बताते चले बीते मंगलवार की शाम 6:30 बजे भारी बारिश के कारण मुनकटिया से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ऊपरी तरफ चट्टान का बड़ा हिस्सा सड़क पर आकर गिर गया था जिसके कारण हाइवे से वाहन नहीं गुजर रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर के साथ मलवा भी गिरा है जिससे आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग के यात्रियों को भी रोक दिया गया है। दो मशीनों की मदद से मलबा साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
2000 श्रद्धालु पहुंचे थे केदारनाथ
बीते मंगलवार के दिन दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा हालांकि बारिश के बीच सोनप्रयाग से 2000 श्रद्धालु पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए वहीं दर्शन कर 1300 यात्री शाम के 5:00 बजे तक सोनप्रयाग पहुंच गए थे जबकि सुबह बारिश के बीच 6:00 बजे सोनप्रयाग से श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया इस दौरान कई बार बारिश तेज हुई जिसके चलते यात्रियों को रोका गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।