Ramnagar cobra snake bite: जहरीले कोबरा के डसने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम..
king cobra bite 9 years old anas died snake ramnagar nainital news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर कोबरा के डसने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले प्रदेश में इन दिनों बरसात का सिलसिला जारी है जिसके कारण सांप जैसे जीवों का खतरा लगातार बना हुआ है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: उत्तराखंड में सांप के डंसने से चली गई किशोर की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के गौजानी निवासी 9 वर्षीय अनस पुत्र अफजाल खान बीते शनिवार की देर शाम को अपने घर के तख्त पर बैठा हुआ था। इस दौरान अनस का पैर तख्त के नीचे रखें जूते के डब्बे पर पड़ा जिस पर अनस को लगा कि उसके पैर में किसी कीड़े ने लिपटकर उसे काट लिया है। हालांकि जब यह हादसा घटित हुआ तो उस दौरान अनस के पिता दुकान में थे। जबकि अनस की मां पड़ोस में गई हुई थी। इस दौरान अनस तुरंत पड़ोस में अपनी मां के पास पहुंचा जहां पर उसने बताया कि उसे किसी कीड़े ने टांग में लिपटकर काट लिया है और उसका खून निकल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पैर में जलन भी हो रही है। जब पड़ोसी और अनस की मां ने अनस का पैर देखा तो उसमें सर्पदंश के निशान दिखाई दिए।
कोबरा के काटने से अनस की गई जिंदगी
इसके बाद तुरंत अनस की मां और पड़ोसी घर की तरफ दौड़े तो उन्होंने देखा कि जूते के डब्बे में सांप बैठा हुआ था जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने सांप को तुरंत कमरे में बंद किया और अनस को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनस को हायर सेंटर रेफर किया लेकिन बाजपुर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने अनस को मृत घोषित कर दिया। अनस की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अनस के पैर पर करीब तीन जगह थे सांप के काटे के निशान
रामनगर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अनस को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसकी टांग पर दो से तीन जगह सांप के कांटे के निशान पाए गए थे। उसका सेंपल लेकर एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया था। सेव द स्नेक समिति के सदस्य अर्जुन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस सांप ने अनस को काटा वह कोबरा प्रजाति का सांप था जिसके जहर से अनस की मौत हुई।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।