UTTARAKHAND NEWS
Kotdwar news: कोटद्वार नशे में धुत पिता ने दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर खुद भी दे दी जान
Kotdwar pauri suicide case : नशेड़ी पिता ने अपने 3 माह के बच्चे को खाई मे फेंका, चली गई बच्चे की जिंदगी, खुद की आत्मह्त्या…
kotdwar father Lalit of Nepal killed his newborn baby after it suicide himself case Pauri Garhwal Uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर शराब के नशे में एक युवक ने अपने 3 महीने के बच्चे को खाई मे फेंक दिया जिसके कारण उसकी जिंदगी चली गई। इतना ही नहीं बल्कि घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद भी खाई मे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़े :नैनीताल नानकमत्ता से लौट रही बस खाई में गिरी, युवती की मौत शराबी चालक नींद में दौड़ा रहा था बस
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के करमाली प्रदेश के टैलेख जिले के चामुंडा विंद्रा सैनी वार्ड आठ का निवासी 30 वर्षीय ललित वर्तमान में पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के डबोली गांव मे किराए के कमरे पर अपने परिवार के साथ रह रहा था। दरअसल ललित कुछ वर्ष पहले देवीखेत डबोली मोटर मार्ग के निर्माण के लिए श्रमिकों के साथ इस क्षेत्र मे आया था। सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद ललित के अन्य साथी तो वापिस अपने घर लौट गए थे, लेकिन ललित इसी क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने लगा।
ललित ने शराब के नशे में अपने दूधमुंहे बच्चे को फेंका खाई में
वहीं बीते मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे ललित त्यौहार वाले दिन शराब के नशे में अपने कमरे में आया और इस दौरान वह अपनी पत्नी कमला देवी से झगड़ने लगा। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कमला ने अपने 3 महीने के दूधमुंहे बच्चे को कमरे से बाहर लाकर उसे गांव ले जाने की सोची। तभी इतने में ही ललित ने कमला का पीछा करते हुए कमला की गोद से बच्चा छीना और उसे सीधा खाई मे फेंक दिया। जिसके बाद बच्चे की माँ की चीख पुकार मच गई, वहीं दोनो बच्चे को ढूंढने लगे लेकिन बच्चा कहीं नही दिखा।
मजदूर ने खाई मे कूदकर की आत्मह्त्या
इस घटना से हताश होकर ललित ने खुद भी खाई में छलांग लगा दी जिससे कमला डर गई और उसने तुरंत ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद बच्चे का खाई से शव बरामद किया गया। जबकि ललित को घायल अवस्था में तुरंत चैलूसैंण के अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा बीते बुधवार को शवो को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भिजवाया गया। बताते चले ललित का एक सात वर्ष का बेटा भी है जिसके सिर से पिता का साया छीन गया है।
ललित कमला की प्रेम कहानी का भयावह अंत, आर्थिक तंगी के कारण बच्चे का नामकरण भी नही करा पाए थे
बताते चले ललित और कमला ने अपने परिजनों को बिना बताए प्रेम विवाह किया था। इतना ही नही बल्कि आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने अपने बच्चे का नामकरण भी नहीं करवाया था। कमला के भाई प्रकाश और पूरन नेपाल से रोजी-रोटी के लिए पिछले कई वर्षों पहले भारत आए थे जो यहां पर रहकर मजदूरी कर रहे हैं। वहीं ललित का छोटा भाई प्रेम नेपाल में मजदूरी करता है।
अभी बच्चे का नामकरण तक नही हुआ था
कमला के भाई प्रकाश ने बताया की उनके परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करते हैं। कमला भी मजदूरी करती थी तभी इस बीच उसकी मुलाकात मजदूर ललित से हुई थी और दोनो ने चोरी छिपे अपनी मर्जी से शादी की थी। पोस्टमार्टम हाउस से बाहर निकलते हुए कमला रोते हुए बता रही थी कि उसका पति ललित अक्सर शराब के नशे में उसे मारा पीटा करता था। पिछले तीन-चार दिन से वह रोज कमला को पीट रहा था। ललित और कमला ने अपनी दूसरी संतान का अभी तक नाम तक नहीं रखा था। आर्थिक तंगी और रोजमर्रा के खर्चे पूरे करना दंपति के लिए मुश्किल हो रहा था जिसके कारण वो अभी अपनी संतान को नाम भी नहीं दे पाए थे कि उससे पहले ही बच्चा दुनिया को छोड़कर चला गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
