Kotdwar passport office: कोटद्वार में जल्द खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, पासपोर्ट बनाने के लिए युवाओं को इधर उधर भटकने की नहीं होगी आवश्यकता, विदेश मंत्रालय ने दी मंजूरी… Kotdwar passport office: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार के लोगो के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की सिफारिश पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जिसके चलते अब लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अन्य शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जिससे स्थानीय लोगों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का निर्णय क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े :खुशखबरी: उत्तराखंड के गोपेश्वर और कोटद्वार में खुलेंगे पासपोर्ट कार्यालय
बता दें गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी सांझा करते हुए बताया कि जल्द ही पौड़ी जिले के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है जिसकी अनुमति विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा दे दी गई है । विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस महत्वपूर्ण फैसले पर गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने उनका आभार प्रकट किया है। अनिल बलूनी ने बताया कि जल्द ही पासपोर्ट ऑफिस काम करना भी शुरू कर देगा। दरअसल कुछ समय पहले गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री के सम्मुख गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी। ताकि लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए राजधानी देहरादून के चक्कर न काटने पड़े और उन्हें यह सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके। जिस पर महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया गया है और अब चमोली जिले के गोपेश्वर में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। पासपोर्ट ऑफिस के खुलने से गढ़वाल के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाने के लिए अब अन्य जगह नहीं भटकना पड़ेगा जिससे उनके धन और समय दोनों की बचत होगी।