Kumaun University students GATE exam qualify: कुमाऊं विश्वविद्यालय के पांच छात्र छात्राओं ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, बढ़ाया विश्वविद्यालय परिसर का मान…. Kumaun University students GATE exam qualify: उत्तराखंड के होनहार युवाओं व बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है क्योंकि यहां की बेटियां व होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा तो ले ही रहे है लेकिन इसके अलावा यूजीसी नेट गेट जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर रहे है जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं व बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पांच छात्र छात्राओं से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़े :गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड मोहित पंवार ने GATE की GE परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान
बता दें नैनीताल जिले के कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विभाग के छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों ने गेट परीक्षा 2025 में विशेष उपलब्धि हासिल कर पूरे विश्व विद्यालय परिसर का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। दरअसल इस परीक्षा में कविता मेहरा ने एमएससी स्पेशलाइजेशन बायोटेक्नोलॉजी मे विशेष उपलब्धि हासिल की है। जबकि नेहा कठायत और मेघा भंडारी प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में शोध कार्य करने वाली इन दोनों छात्राओं ने भी गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं डॉक्टर मनोज कुमार आर्य के निर्देशन में कार्य करने वाले मयंक मेहरा ने भी इस परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा BSC के 6 वें सेमेस्टर के छात्र सूरज कुमार ने भी गेट परीक्षा में सफलता हासिल की है । इन पांचों छात्र-छात्राओं की विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे विश्वविद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बरकरार है। इन सभी छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत समेत समस्त प्रोफेसरों ने उन्हें बधाई दी है। उनका कहना है कि सभी छात्र-छात्राओं को यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और मेहनत की बदौलत हासिल हुई है जो अन्य बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक है।