kuttu flour dehradun News : राजधानी देहरादून में कुट्टू के आटे में मिलावट होने से 100 से अधिक लोग पड़े बीमार, सभी पहुंचे अस्पताल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाना बीमारों का हाल-चाल…kuttu flour dehradun News food poisoning : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर नवरात्रि के दौरान कुट्टू आटे का इस्तेमाल करने वाले 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी सविन बंसल समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में भर्ती लोगों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं वही जिस दुकान से आटा सप्लाई हुआ है उसे सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक दीपनगर, ऋषिनगर और प्रेमनगर क्षेत्र के 216 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं। जिनमे 56 जिला चिकित्सालय, 7 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और 37 दून अस्पताल में भर्ती है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार से प्रदेशभर में हिंदू नव वर्ष यानी नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच बीते रविवार को राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडस और शिवपाल चौहान के शिमला बायपास रोड स्थित गोदाम में सहारनपुर से कुट्टू आटा सप्लाई हुआ जिसका उपयोग करने से 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं जिनमे से कोरोनेशन अस्पताल में 66 और देहरादून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती कराए गए है। जानकारी के अनुसार यह आटा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सप्लाई हुआ था जिसमें मिलावट के कारण लोगो के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर सामने आई है। वहीं आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी मरीजों का हाल-चाल जानने के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुँचे जहाँ पर उन्होंने सभी के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए जिला अधिकारी सविन बंसल और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती लोगों का उचित इलाज देने के निर्देश देते हुए आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि जितने भी अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिम्मेदारी से इलाज का पूरा प्रबंध किया जाए।
दुकान हुई सील
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस दुकान से कुट्टू आटा सप्लाई हुआ था उसे सील कर लिया गया है। जबकि उस दुकान से जिन भी दुकानों में कुट्टू आटा सप्लाई हुआ है उन्हे इस बात की सूचना दे दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि स्वास्थ्य सचिव को घटना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए है । उनका कहना है कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा इस तरह की घटना दोबारा घटित ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग को महत्वपूर्ण आदेश दिए गए हैं। वहीं अग्रवाल ट्रेडर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारावाला, संजय स्टोर करनपुर, शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर, अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, कोहली ट्रेडर्स आदि बड़े विक्रेताओं के कुट्टू का आटा खरीदने की पुष्टि हुई है जहाँ पर पुलिस ने आटा जब्त कर लिया है।