Connect with us
lakha mandal gram sabha meeting BJP leader bachana sharma beat villagers with her husband case registered in chakrata dehradun uttrakhand live news
Image : social media ( BJP bachana sharma dehradun)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun news: लाखामंडल ग्राम सभा बैठक में बवाल BJP नेत्री बचना शर्मा ने ग्रामीण को जूते से मारा

BJP bachana sharma dehradun: ग्राम सभा की बैठक में भाजपा नेत्री बचना शर्मा व उनके पति ने ग्रामीण को जूते से पीटा, मुकदमा दर्ज…

lakha mandal gram sabha meeting BJP leader bachana sharma beat villagers with her husband case registered in chakrata dehradun uttrakhand live news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक भाजपा नेत्री ने अपने पति के साथ मिलकर एक ग्रामीण पर जूते चप्पल बरसाएं है। इतना ही नहीं बल्कि उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने युवक को जिंदा जलाने की धमकी दी है। जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़े :Dehradun Girls Fight : देहरादून सहस्त्रधारा में युवक युवतियों के बीच जमकर हुई फाइट….

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के चकराता लाखामंडल के निवासी वीरेंद्र भट्ट ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए बताया कि, बीते 8 अक्टूबर को क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में ग्राम सभा की बैठक चल रही थी। इस दौरान बैठक में भाजपा नेत्री बचना शर्मा और उनके पति ओमप्रकाश भी शामिल हुए। वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखी तो बचाना शर्मा और उनके पति आक्रोशित हो उठे जिन्होंने उनके साथ मारपीट करते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी।

पुलिस चौकी के बाहर युवक के साथ मारपीट

इतना ही नहीं बल्कि वीरेंद्र का कहना है कि शाम को वह जब पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो बचना और उनके पति वहां पहुंचे। जिन्होंने चौकी के बाहर उनके साथ जूते चप्पलों से मारपीट की। युवक की तहरीर के आधार पर बचना शर्मा और उनके पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बचना शर्मा का कहना है ग्राम पंचायत की बैठक में आरोप लगाने वाले युवक ने ही विवाद शुरू किया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!