Lalit Mohan Joshi Biography Hindi: मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी गायक ललित मोहन जोशी, 90 के दशक में युवाओं की जुबां पर रहते थे इनके सुमधुर गीत….
Lalit Mohan Joshi Biography Hindi
उत्तराखंड मे ऐसे तमाम प्रसिद्ध लोकगायक, कलाकार है जो लगातार उत्तराखंड की संस्कृति और बोली भाषा को हमेशा से समर्थन कर बढ़ावा देते आए हैं और साथ ही अपनी सुरीली आवाज से संगीत जगत मे अपनी पहचान बनाने मे भी सफल रहे है 1990 के दशक के युवाओं के बीच बेहद चर्चित उत्तराखंड प्रसिद्ध लोक गायक ललित मोहन जोशी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है उनके सुपरहिट गीत युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के जुबां पर रहते हैं। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायको में से एक प्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी भी है जो एक फौजी होने के साथ -साथ एक प्रसिद्ध लोक गायक भी और जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज का जादू पूरे उत्तराखंड मे बिखेरा है।
यह भी पढ़ें- फौजी ललित मोहन जोशी और मीना राणा की जुगलबंदी में गाया 6 साल पुराना गीत हो रहा वायरल..
Fauji Lalit Mohan Joshi Wikipedia
आपको बता दें फौजी ललित मोहन जोशी का जन्म उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी तहसील के धूरा तोली गांव में 26 जुलाई 1982 को हुआ था। फौजी ललित मोहन वर्ष 1999 मे सेना मे भर्ती हुए और 25 -26 वर्षों से फौज में देश की सेवा कर रहे है वह तीन भाई बहनों में से बीच के हैं इतना ही नही आपको बता दें ललित मोहन जोशी एक संगीतकार और स्टेज परफॉर्मिंग कलाकार है जो फौजी होने के साथ- साथ देश की सेवा और अपनी आवाज का जादू कुमाऊनी भाषा में बिखेर रहे है और अपनी संस्कृति को संजोने का काम भी कर रहे है।
यह भी पढ़ें- लोकगायक ललित मोहन जोशी के बेटे सार्थक नॉर्थ जोन फुटबॉल फाइनल राउंड के लिए चयनित
kumauni Singer Lalit Mohan Joshi
आपको बता दें ललित मोहन जोशी अल्मोड़ा कुमाऊं महोत्सव के दौरान जब मंच पर गए तो उन्होंने कुमाऊनी गीतों को गुनगुनाना शुरू किया और उनके गीतों पर सभी दर्शक झूमने लगे क्योंकि उनके गीतों ने सभी का दिल छू लिया था इतना ही नही उन्होंने बहुत से सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है।आपको जानकारी देते चले कि फौजी ललित मोहन जोशी ने कुमाऊनी इंडस्ट्री में वर्ष 2001 में कदम रखा था और उनकी पहली एल्बम तेरी भोली अनवार का गाना (टक टका टक कमल) से उन्हें पहचान मिली थी और उसे समय यह गाना हर किसी की जुबान पर छाया हुआ था इसके बाद उन्होंने बहुत सारे सुपर हिट गीत गुनगुनाये।
यह भी पढ़ें- फौजी ललित मोहन जोशी का नया गीत रिलीज जो वाकई दिल छू जाए, लाखों व्यूज हुए पार