Kathgodam lalkuan Vande Bharat : काठगोदाम और लालकुआं से 11 नई ट्रेनें दौड़ने की तैयारी, सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन..
lalkuan kathgodam 11 new trains will start Vande Bharat express also run to delhi chandigarh update latest news today: कुमाऊं के रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन एक बड़ी सौगात देने जा रहा है जिसके चलते काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही रेलवे ने इस रूट समेत 11 जोड़ी ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। बताते चले प्रस्ताव पर मुहर लगते ही यात्रियों को कई नए गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी जिसका लाभ वह जरूरत पड़ने पर उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े :Kathgodam to Mumbai Central Train: काठगोदाम मुंबई सेंट्रल ट्रेन को दिसंबर तक किया विस्तारित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के काठगोदाम से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में 6 दिन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही इज्जतनगर चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस भी 6 दिन के लिए चलाई जा सकती है। वही रामनगर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में 2 दिन और काठगोदाम सूबेदारगंज एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की योजना बनाई गई है। इसी बीच इज्जतनगर लालकुआं हरिद्वार एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन लालकुआं यशवंतरापुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन और लालकुआं कानपुर एक्सप्रेस भी सप्ताह में एक दिन चलाई जाने का प्रस्ताव है।
अंतिम स्वीकृति के बाद विभिन्न रूटों पर चलेगी ट्रेन
आपको बता दें कासगंज-नई दिल्ली एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन, कासगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन और कासगंज-वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना है। जबकि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद कुमाऊं और तराई के यात्रियों को दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, उदयपुर, कटड़ा, वाराणसी और सिकंदराबाद आदि बड़े शहरों तक आधुनिक और तेज ट्रेन सेवा मिल सकेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।