Lalkuan rajkot train timing : नैनीताल के लालकुआं से राजकोट के लिए 7 सितम्बर से चलेगी ट्रेन, जयपुर और मथुरा में भी होगा ठहराव..
lalkuan to Rajkot Gujarat festival special train stopage also jaipur mathura route schedule timing time table 2025 : उत्तराखंड में रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का संचालन करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।इसी क्रम में हल्द्वानी के लालकुआं और गुजरात के राजकोट के बीच विशेष गाड़ियों का संचालन किया जायेगा ।जिसके तहत 05045/05046 लालकुआं राजकोट लालकुआं के लिए ट्रेन निर्धारित करने की तिथि घोषित कर दी गई है।
यह भी पढ़े :Tanakpur Mathura Train Timing: टनकपुर से मथुरा के लिए 31 दिसंबर तक दौड़ेगी ट्रेन
०लालकुआं से राजकोट (05045) गाड़ी 07 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक तथा 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक कुल 6 फेरों के लिए प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह गाड़ी लालकुआं से दोपहर 13:10 बजे रवाना होगी और किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जं., भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, जोधपुर, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, पाटन, महेसाना, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर होते हुए वांकानेर जं. पर 16:45 बजे पहुंचकर राजकोट 18:10 बजे पहुंचेगी।
०राजकोट से लालकुआं ट्रेन संख्या (05046) 08 से 15 सितम्बर 2025 तक तथा 13 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 तक कुल 6 फेरों के लिए प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। यह गाड़ी राजकोट से रात 22:30 बजे प्रस्थान करेगी और वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, जालोर, समदड़ी, जोधपुर, जयपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, बरेली जं. होते हुए तीसरे दिन सुबह 04:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
कोच : कुल 20 कोच
सामान्य द्वितीय श्रेणी : 02
शयनयान श्रेणी : 10
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी : 04
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी : 01
वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी : 01
एस.एल.आर.डी. कोच : 02
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।