Connect with us
lamgara almora woman priya died due wild mushroom case husband serious in STH haldwani News Today
Image : सांकेतिक फोटो ( Almora wild mushroom news)

ALMORA NEWS

Almora news: जानलेवा बना जंगली मशरूम लमगड़ा निवासी महिला की गई जिंदगी पति गंभीर

Almora wild mushroom news :जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत पति की स्थिति गंभीर, क्षेत्र में मचा हड़कंप…

lamgara almora woman priya died due wild mushroom case husband serious in STH haldwani News Today: उत्तराखंड में जंगली मशरूम खाने से अभी तक कई सारे लोगों तबीयत बिगड़ चुकी है इतना ही नहीं बल्कि कई सारे लोगों की मौत तक हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके लोग जंगली मशरूम का सेवन करके अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर जंगली मशरूम खाने से दंपति का स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके कारण महिला की जिंदगी चली गई जबकि महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े :Pauri Garhwal mushroom news: पौड़ी में जंगली मशरूम खाने से दंपति की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर पलियाकाला के निवासी शिवलाल व उनकी पत्नी प्रिया देवी वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहे थे। दरअसल बीते 7 अगस्त को शिवलाल जंगली मशरूम लेकर घर पहुंचे जहां पर देर रात को उनकी पत्नी प्रिया ने मशरूम की सब्जी बनाई जिसे खाने से दोनों दंपति की तबीयत बिगड़ गई जिस पर उन्हें अल्मोड़ा अस्पताल ले जाया गया लेकिन 8 अगस्त को उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया गया जहां पर दंपति की हालत नाजुक बनी हुई थी वहीं बीते मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे उपचार के दौरान प्रिया ने दम तोड़ दिया जिसके शव का बीते बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृत महिला के पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला की मौत के बाद से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!