उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand police) के जवानों ने दी मृतक महिला सिपाही अर्चना राणा को अंतिम विदाई, पुलिस अधिकारियों ने सलामी देकर अर्पित की श्रद्धांजलि..
बीते शनिवार को धौन के पास हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाली उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand police) की महिला सिपाही अर्चना राणा को चम्पावत पुलिस ने रविवार को पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान जिले के एसपी लोकेश्वर सिंह सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल धीरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों ने पुलिस लाइन में अर्चना के पार्थिव शरीर सलामी देकर अपने साथी जवान को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को अर्चना को याद करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाने के साथ ही सौम्यता और अपने अच्छे व्यवहार के चलते साथियों में काफी लोकप्रिय थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अर्चना के पार्थिव शरीर को उनके गांव भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा ,उत्तराखण्ड महिला पुलिस सिपाही की सड़क हादसे में मौत
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा की रहने वाली अर्चना राणा उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत थी। वर्तमान में चंपावत पुलिस कार्यालय के साइबर सेल में तैनात अर्चना राणा पुत्री महेंद्र सिंह राणा बीते शनिवार को अपने घर से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए चम्पावत जा रही थी। इसी दौरान धौन से आगे हुए सड़क हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि अक्तूबर 2016 में उत्तराखंड पुलिस में बतौर पुलिस आरक्षी भर्ती होने वाली अर्चना राणा अपने पीछे माता-पिता के साथ ही दो भाईयों को रोते-बिलखते छोड़ गई हैं। उनके आकस्मिक मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं परिवार की इकलौती कमाऊ सदस्य होने के कारण अब परिजनों की आजीविका पर भी संकट आ गया है।
यह भी पढ़ें- स्कूटी सवार उत्तराखंड महिला पुलिस सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत