Ramnagar nainital news today : रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, दो छोटे बच्चों के सिर से उठा माँ का साया..
Laxmi rawat died due to electric current shok during start fan ramnagar nainital news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर करंट लगने से एक महिला की जिंदगी चली गई जिसके चलते महिला के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वही दो मासूम बच्चों के सिर से हमेशा के लिए मां का साया उठ गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Nepal Bus accident: नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, 14 की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर पीरुमदारा के भवानीपुर की निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मी रावत रोजाना की तरह बीते सोमवार को भी अपने घरेलू कामकाजों में व्यस्त थी । तभी इस दौरान उन्होंने पंखे का तार बिजली के प्लग मे लगाने का प्रयास किया तभी अचानक से उन्हें करंट का तेज झटका लगा जिससे लक्ष्मी की चीख पुकार मच गई । महिला की चीख सुनते ही घर के अन्य सदस्य घबराकर तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े जहां पर उन्होंने देखा कि लक्ष्मी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है जिन्होंने बिना देरी के तुरंत लक्ष्मी को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
लक्ष्मी की मौत के बाद परिजनो को लगा सदमा
लक्ष्मी की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल लाने से पहले ही महिला जिंदगी की जंग हार चुकी थी उन्होंने कहा की यदि समय पर महिला को उपचार मिलता तो शायद करंट का असर इतना गंभीर नहीं होता। मृतका के पति गोविंद सिंह रावत ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी हमेशा घर के कामकाज में लगी रहती थी जो सुबह से ही रसोई और अन्य कार्यों में व्यस्त थी।
लक्ष्मी ने बच्चों के लिए चलाया पंखा तभी लगा झटका
लक्ष्मी दोपहर में बच्चों को आराम देने के लिए पंखा चलाना चाहती थी लेकिन तभी हादसा घटित हो गया और सब कुछ एक झटके में तबाह हो गया। ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि अक्सर बरसात के दिनों में बिजली की वायरिंग और तार गीली हो जाती है जिसके वजह से अनहोनी होने का खतरा बना रहता है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्युत विभाग समय-समय पर गांव की वायरिंग की जांच करें ताकि भविष्य में ऐसे हादसे से घटित ना हो । लक्ष्मी के दो छोटे बच्चे वीरू व रोहित है जिनकी उम्र अभी महज 9 व 11 वर्ष है इतनी कम उम्र मे उनके सिर से माँ का साया छीन गया है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।