Lingda vegetable benifits: उत्तराखंड लिंगड़ा सब्जी इन बीमारियों में फायदेमंद
लिगुंडे में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in ligunde)
स्वाद में सभी सब्जियों को मात देने वाले लिगुंडे कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें मुख्य रूप से कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, आयरन, जिंक, कॉपर विटामिन A, B, कैलोरी, फाइबर और सोडियम जैसे कई खनिज पोषक तत्व की मात्रा होती है। इसके रोजाना सेवन से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है और ताकत में यह है मांस मछली इत्यादि भोज्य पदार्थों को भी मात देता है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही एक सुपाच्य सब्जी है।
लिगुंडे की सब्जी के सेवन के फायदे:
(Benefits of consuming Ligunde vegetable)
लिगुंडे की सब्जी न केवल खाने में स्वादिष्ट और पोषक तत्व युक्त होती है बल्कि यह शरीर में औषधि का भी काम करता है और इसके सेवन से शरीर में कई फायदे के साथ साथ बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है जो कि निम्न प्रकार से हैं।
• कैंसर से रक्षा करता है लिंगुडा: लिगड़ा की कोमल डेंटल में एंटीऑक्सीडेंट गुना की भरमार है इस दंडल को पानी में उबालकर खाने से इसकी सब्जी बनाकर खाने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से रक्षा होती है।
• लिगुंडे में प्रचुर मात्रा में Vitamin -C पाया जाता है। जिस कारण यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के करण शरीर में सक्रमण फैलाने वाले बाहरी जीवाणु प्रवेश नहीं कर पाते और शरीर कई बीमारियों से मुक्त रह जाता है।
• इसमे फाइबर की मात्रा पाए जाने से यह पेट को साफ रखता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है इसलिए इसके सेवन से पाचन संबंधी सभी बीमारियों जैसे गैस , अपच , बदहजमी इत्यादि दूर होते हैं।