Dehradun live news today: जुए में हारा रुपये तो चोर बना BCA का छात्र, लाखों के गहने पर किया हाथ साफ…
Gambling addiction turns BCA student into thief, steals jewellery worth lakhs dehradun uttrakhand latest news live today: उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन हत्या ,लूटपाट, चोरी जैसे मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही कुछ ताजा मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है, जहां पर BCA के छात्र ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े :Haridwar News: हरिद्वार में महिलाओं ने कर दी लड़की की धुनाई वीडियो वायरल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के पारसा जिले के नागुवा गांव का ऋतिक कुमार वर्तमान में देहरादून जाखन का निवासी है। दरअसल ऋतिक देहरादून के DIT कॉलेज में BCA प्रथम वर्ष का छात्र है जो जुए में बहुत सारे रुपये हार गया। जिसके बाद ऋतिक आर्थिक दबाव में आकर चोर बन गया। वही बीते गुरुवार की रात ऋतिक ने जैसे ही इंजीनियर एन्क्लेव क्षेत्र मे एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया तो तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।
ऋतिक के पास से लाखों के गहने बरामद ( dehradun BCA student Hrithik kumar)
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपी ऋतिक को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की जिसके पास से सात जोड़ी पाजेब,पांच जोड़ी बिछुवे, 56 सफेद धातु के धार्मिक सिक्के, दो जोड़ी कान की बाली, तीन जोड़ी छोटी बाली, छह नाक की लांग, एक आई फोन, एक मंगलसूत्र, एक काले मोतियों वाली सोने की माला व 200 रुपये नकद बरामद किए गए।
BCA का छात्र बना चोर एग्जॉस्ट फैन हटाकर पहुँचा चोरी करने ( dehradun news today)
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रात के समय घूमते हुए एक बंद मकान में एग्जॉस्ट फैन हटाकर अलमारी से गहने चोरी किये। इतने मे ही उसे मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।