Pithoragarh News Live : सीमा पर तैनात SSB के जवान की खाई में गिरने से गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम…
Pithoragarh News Live : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सशस्त्र सीमा बल 55 वीं बटालियन की ए कंपनी जमतडी मे तैनात जवान शिवपाल सिंह की खाई में गिरने से जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से शहीद SSB के जवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलीबन जिला बिलासपुर के निवासी 30 वर्षीय शिवपाल सिंह पुत्र इंदरजीत पिथौरागढ़ जिले के एसएसबी की जमतड़ी चौकी में तैनात थे जो बीते गुरुवार की सुबह रौल कॉल के दौरान उपस्थित नहीं हुए तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। तभी इस दौरान शिवपाल सिंह का शव कंपनी के पीछे बने शौचालय से लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में पड़ा हुआ अन्य जवानों को नजर आया। जिस पर उन्होंने अंदेशा जताया कि शिवपाल सिंह मोबाइल पर बात करने के लिए सिग्नल ढूंढने के दौरान खाई में गिरे होंगे।
सिग्नल की खोज मे निकला जवान खाई मे गिरा (Pithoragarh News Live)
जानकारी के मुताबिक नेपाल सीमा से सटे जमतडी क्षेत्र में केवल दूर संचार का एकमात्र माध्यम जिओ कंपनी का मोबाइल टावर है इसके सिग्नल ठीक से नहीं आते हैं इसलिए जवानों को सिग्नल ढूंढने के लिए कैंप से बाहर निकलना होता है। बताया जा रहा है कि शिवपाल भी सिग्नल की खोज में बाहर आए और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए जिसकी खबर सभी को सुबह लगी वहीं जवान का शव रात भर खाई में पड़ा रहा। शिवपाल का पार्थिव शरीर उनके घर छत्तीसगढ़ भेजा गया है जहां पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। बताते चले शिवपाल के घर में माता-पिता और उनके बड़े भाई हैं जिन्हें शिवपाल की मौत के बाद से गहरा सदमा लगा है ।