Connect with us
Lakhpat Lal BSF Head Constable
फोटो सोशल मीडिया Lakhpat Lal BSF Head Constable

UTTARAKHAND NEWS

रूद्रप्रयाग

Rudraprayag news: रूद्रप्रयाग बेटी की शादी से 1 हफ्ते पहले BSF जवान की गई जिंदगी

Lakhpat Lal BSF Head Constable: बीएस‌एफ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे लखपत, बेटी की शादी से एक हफ्ते पहले हो गया आकस्मिक निधन….

Lakhpat Lal BSF Head Constable: उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग जिले से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां बेटी की शादी के लिए छुट्टियों पर घर आए बीएस‌एफ के जवान का आकस्मिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं बेटी की शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है। बताया गया है कि मृतक के बेटी की शादी आगामी 5 म‌ई को होनी थी परंतु इससे पूर्व ही यह अनहोनी घटित हो गई। इस हृदयविदारक घटना को सुनकर हर किसी की आंख नम हो गई है और पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: कुमाऊं रेजिमेंट का जवान ड्यूटी के दौरान जम्मू-कश्मीर में शहीद

Rudraprayag news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के कमसाल गांव निवासी लखपत लाल, बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में थी, जहां से वह इन दिनों अपनी बेटी की शादी के लिए छुट्टियों पर घर आए थे। उनकी बेटी की शादी आगामी 5 म‌ई को होनी थी। बताया गया है कि बीते सोमवार को लखपत अपनी स्वास्थ्य की जांच के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि गए थे। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें आराम करने की सलाह दी। जिस पर वह दवा लेकर अपने विजयनगर स्थित आवास पर चले गए परन्तु शाम छः बजे के आसपास उनके सीने में असहनीय पीड़ा होने लगी, जिसकी शिकायत उन्होंने अपने परिजनों से भी की, परंतु इससे पहले कि परिजन कुछ सोच समझ पाते, देखते ही देखते वे बेहोश हो गए, जिस पर उनके परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें तुरंत सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal Accident: टिहरी गढ़वाल में चलती रोडवेज बस से कूदा व्यक्ति चली गई जिंदगी

आपको बता दें कि लखपत अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। बीते रोज उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ सौड़ी स्थित मंदाकिनी नदी के पैतृक घाट पर किया गया जहां उनके बेटे ने लखपत की चिता को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व बीएसएफ जवान लखपत लाल को आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने अंतिम सलामी दी।
यह भी पढ़ें- Purnagiri news: पूर्णागिरी धाम से लौट रहे श्रृद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

Sunil

सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।

More in UTTARAKHAND NEWS

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top