UTTARAKHAND NEWS
Haridwar news: रूड़की जानलेवा बना लव ट्राएंगल मंगेतर ने कर दी युवती के प्रेमी की हत्या
Roorkee lover murder case : प्रेमिका के मंगेतर ने की युवक की ह्त्या, पहले दबाया गला, फिर चाकू से रेता गला, गन्ने के खेत मे फेंका शव, प्रेमिका के चक्कर मे हुई थी प्रेमी और मंगेतर की बहस..
love triangle fiance killed girl’s lover boyfriend aas Mohammed murder case roorkee haridwar uttarakhand news live : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है ,जहां पर प्रेमिका के मंगेतर ने उसके प्रेमी की गला रेतकर ह्त्या कर दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है जबकि घटना में शामिल दूसरे ह्त्यारोपी की जाँच पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप……
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के रामपुर गांव का निवासी आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद इसरार बीते 26 अक्टूबर की शाम को करीब 7:00 बजे घर से खाना खाकर अपना मोबाइल लेकर घर से बाहर निकला था। हालांकि काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी आस वापिस घर नही लौटा, जिस पर परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने आस को फोन किया। जिस पर एक बार उनकी आस से बात हुई लेकिन दोबारा कॉल करने पर फोन की घंटी बजी मगर आस ने फोन नहीं उठाया।
परिजनों के बार बार फोन करने पर आस ने नही उठाया कॉल
इसके बाद परिजनों द्वारा आस की तलाश शुरू की गई वहीं कई बार उसे फोन मिलाया गया लेकिन फोन बार-बार बंद आया। अगले दिन पता चला कि आस मोहम्मद को इंतजार नाम के युवक ने फोन कर बुलाया था। जिसने अपने भाई के साथ मिलकर आस मोहम्मद को रामपुर गांव में शिव मंदिर के पीछे खाली मैदान में पहले गला दबाकर हत्या की फिर आस को शमशाद के गन्ने के खेत में ले जाकर उसका गला रेत दिया।
इंतज़ार ने की आस की ह्त्या
जिसके तहत आस मोहम्मद का शव बीते 27 अक्टूबर की शाम को गन्ने के खेत में पड़ा मिला। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं मृतक आस के पिता इसरार ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू करते हुए नामजद ह्त्यारोपी 20 वर्षीय इंतज़ार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज निवासी रामपुर गंगनहर को रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से गिरफ्तार किया जो भागने की फिराक में था। वहीं आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी कब्जे मे लिया गया।
इंतजार का अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता हुआ तय तभी मिली प्रेमी आस की जानकारी
पुलिस पूछताछ में आरोपी इंतजार ने बताया कि उसकी अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता तय हो गया था। इस बीच मंगेतर का किसी युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली। जिस पर इंतजार ने उससे बात की तो मंगेतर ने बताया कि उसका नाम आस मोहम्मद है लेकिन अब उसका आस से कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद इंतजार ने अपने मंगेतर को नया मोबाइल और सिम दिया। इतना ही नहीं बल्कि इंतजार ने अपनी मंगेतर के कथित प्रेमी आस पर भी नजर रखनी शुरू की। इस बीच इंतजार और आस मोहम्मद की मुलाकात हुई तो आस ने कुछ खास बात करने की बात कही।
लड़की के प्रेमी आस व मंगेतर इंतज़ार की हुई इंस्टाग्राम पर बात
आस और इंतज़ार दोनों की इंस्टाग्राम पर बात होने लगी। वहीं बीते 26 अक्टूबर की रात इंतजार ने आस को इंस्टाग्राम पर कॉल कर गांव में डांडी के पास स्थित मंदिर में मिलने बुलाया। जहां पर दोनों ने बैठकर नशा किया और दोनों के बीच इस दौरान बातचीत शुरू हुई। आस मोहम्मद ने इंतजार को रिश्ता तोड़ना या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी, जिस पर दोनों के बीच बहस शुरू हुई।
आस और इंतज़ार के बीच नशे मे हुई पहले मारपीट
इसके बाद आस और इंतजार की बहस इतनी बढ़ गई की दोनों में मारपीट हुई तभी इंतजार ने अपने पास रखा चाकू निकालकर आस के गले मे लगा दिया और अपने भाई को मौके पर बुलाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर आस की लाश को गन्ने के खेत में ले जाकर चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इंतजार और उसका भाई भागने की फिराक में था लेकिन इंतजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया जबकि इंतजार के भाई की पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है।
