Connect with us
Uttarakhand LT Teacher bharti 2025 appointment news today
Image : Devbhoomi darshan ( Uttarakhand LT Teacher appointment)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड: 1 वर्ष बाद भी एलटी भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई पूर्ण बड़े आंदोलन की चेतावनी

Uttarakhand LT Teacher appointment: एक साल बाद भी एलटी भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पाई पूर्ण, दुर्भाग्य सिलेक्शन के बाद भी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे LT कैंडिडेट

Uttarakhand LT Teacher bharti 2025 appointment news today: उत्तराखंड में एलटी भर्ती परीक्षा से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एलटी भर्ती परीक्षा 2024 को हुए पूरा 1 वर्ष बीत चुका है लेकिन अभी तक LT प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है जिसके चलते नियुक्ति की मांग को लेकर LT के चयनित अभ्यर्थी ननूरखेड़ा स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। बताते चले 1352 चयनित LT कैंडिडेट को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है जिसके कारण उन्हें अब मानसिक तनाव होने लगा है । चयन होने के बावजूद भी LT का मामला कोर्ट में बेवजह चलाया जा रहा है जिससे कैंडिडेट का समय तो व्यर्थ हो ही रहा है लेकिन इसके साथ ही उनकी परेशानियां भी बढ़ने लगी है। इस तरह बेवजह LT के मामले को कोर्ट में चलाना कहीं ना कहीं चयनित कैंडीडेट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ माना जा रहा है ।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: UKSSSC जल्द 272 पदों पर निकालेगा LT भर्ती युवा रहें तैयार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 18 अगस्त 2024 को lt भर्ती की लिखित परीक्षा संपन्न हुई थी इसके बाद 9 फरवरी 2025 को अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था जिसमें 1371 अभ्यर्थी नियुक्ति की राह देख रहे थे लेकिन एक साल पूरा हो जाने के बाद भी उनकी यह राह अधूरी रह गई है क्योंकि उन्हे चयन के बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है जिसके तहत उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है। जिससे लग रहा है कि सरकार की इच्छा सिर्फ भर्ती को पूर्ण करने की है और ना ही इस भर्ती की परीक्षा एजेंसी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसके लिए गंभीर होता हुआ नजर आ रहा है Lt चयनित अभ्यर्थी अजय जोशी का कहना है कि वह 125 दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। जिसके तहत अब सभी अगस्त माह के अंत तक एक महारैली की ओर आगे स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य है।चयनित अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार इस पर गंभीरता दिखाएं तथा नियुक्ति पत्रिया बहाल कर जल्द से जल्द से जल्द कैंडिडेट को नियुक्ति मिले।

इस अवसर पर धरना देने वालों ने अजय जोशी समेत जगदीश रावत, विमल, रोहित, रविन्द्र, शैलेन्द्र, अतुल, रोहित, संदीप चौहान, संदीप उनियाल, नरेंद्र, सौरभ, बलदेव, गजेंद्र, शिवानी, ममता रमोला, रश्मि, रक्षा, रिद्धि, अंकिता बर्तवाल आदि अनेक एलटी चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!