Mamta khati police constable : अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी ममता खाती ने अमेरिका में बढ़ाया देश का मान, एक स्वर्ण समेत पांच रजत पदक किए अपने नाम..
Mamta khati Almora police constable gold silver medal america: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र समेत खेल के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की कई सारी बेटियां पुलिसकर्मी के पद पर तैनात होकर अपनी जिम्मेदारियां तो ठीक से निभा ही रही है लेकिन इसके साथ ही विदेश में जाकर अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश समेत पूरे देश का मान भी बढ़ा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की महिला आरक्षी ममता खाती से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत पांच रजत पदक अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़े :National Games: पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की का गोल्डन पंच, बॉक्सिंग में दिलाया स्वर्ण पदक
बता दें अल्मोड़ा जिले के पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी ममता खाती ने अमेरिका के बर्मिंघम अलबामा शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 में एक स्वर्ण पदक समेत पांच रजत पदक हासिल कर पूरे देश का मान बढ़ाया है। बताते चले 27 जून से 7 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम में फायर गेम्स आयोजित किया गया था जिसमें 70 से अधिक देशों के लगभग 8500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के हुनर के दम पर सफलता हासिल की जिसमें अल्मोड़ा जिले की महिला आरक्षी ममता खाती ने भी बेहद शानदार खेल प्रदर्शन किया। ममता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।