उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक हादसा, मेले में झूले से गिरकर किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आज एक दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है जहां बीते रविवार शाम को मेले में चलते हुए झूले से गिरने के कारण एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचे तो बेसुध हो गए। अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभाला, जिसके परिजनों सहित अन्य लोगों ने कोतवाली का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और महोत्सव संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि मेले में लगे झूले में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी और सुरक्षा के इंतजाम नहीं करना घोर लापरवाही का परिचायक है। जिस कारण बच्चे की मौत के लिए कहीं ना कहीं महोत्सव संचालक जिम्मेदार है और उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस लापरवाही का मामला बताते हुए मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के देवसिंह मैदान में इन दिनों नववर्ष महोत्सव चल रहा है। रविवार शाम को महोत्सव में लगे झूले में बैठकर रविवार की देर सायं कुछ किशोर झूला झूल रहे थे कि तभी अचानक एक दर्दनाक हादसा हो गया और उनमें से एक किशोर चलते हुए झूले से नीचे जमीन पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे से मैदान में भगदड़ मच गई। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल बालक को लगभग तीन सौ मीटर दूर जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि जिला अस्पताल जाने तक उसकी सांसें चल रही थी लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। सोशल मीडिया की मदद से अस्पताल पहुंचे मृतक बालक की शिख्नाख्त विण निवासी ओम बिष्ट उर्फ जितेंद्र बिष्ट पुत्र गिरीश बिष्ट के रूप में की। बताया गया है कि मृतक ओम विवेकानंद इंटर कॉलेज में नवीं कक्षा में पढ़ता था और उसकी नानी चंद्रकला सिमलगैर वार्ड की पूर्व सभासद हैं। ओम के पिता गिरीश बिष्ट विण में परचून की दुकान चलाते हैं। हादसे के बाद बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए और ओम की मौत के बाद उन्होंने मेला प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया।
