Roorkee women murder case: नवविवाहिता की हत्या, हुई थी लव मैरिज, अब घर में पड़ा मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी पति फरार…
married women jeba khanam mona love marriage murder case roorkee haridwar news today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर एक महिला का शव घर के भीतर पड़ा मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं घटना के बाद से महिला का पति फरार है जिसकी तलाश में पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है। महिला के गले में चोट के निशान पाए गए हैं वही चेहरा भी बुरी हालत में है जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि मामला हत्या का है। महिला की मौत की बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Dehradun crime news: दून अस्पताल की सुरक्षा में बड़ी चूक, धरी गई फर्जी महिला सुरक्षा कर्मी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निवासी समीर उर्फ राजा ने यूपी के रामपुर की निवासी जेबा खानम उर्फ मोना से शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी वहीं शादी के बाद दोनों हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के मंगलौर के मुहल्ला पठानपुरा स्थित नबी कॉलोनी में रहने लगे थे। दरअसल बीते 2 दिन पहले जेबा ने अपनी बहन तरन्नुम को फोन पर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है और अब उसकी हत्या भी की जा सकती है। सूचना मिलते ही तरन्नुम ने तभी से अपनी बहन जेबा और बहनोई समीर से फोन पर संपर्क करना शुरू कर दिया था लेकिन दोनो ने फोन नहीं उठाया जिसके कारण बीते सोमवार की शाम वो मंगलौर पहुंची तो उसे मकान का दरवाजा बंद मिला और आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आई जिसके आधार पर शक के संदेह पर उसने मामले की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी ।
मृतका का शव कब्जे मे आरोपी की तलाश जारी
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मकान पर पहुँचने के लिए पास के ही निर्माणाधीन मकान से समीर के मकान में दाखिल होने का निर्णय लिया जिसके बाद मकान के भीतर पहुंचते ही पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ अन्य लोगों से पूछताछ भी करने लगी वहीं पुलिस ने जेबा के शव को कब्जे मे लिया । पुलिस की माने तो महिला के गले में निशान मिले हैं इतना ही नहीं बल्कि चेहरा बुरी हालत में था जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताते चले घटना के बाद से महिला का पति फरार है जिसकी तलाश जारी है । वहीं घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।