Connect with us
married women upsana jaspur kashipur suicide murder case udham Singh Nagar news today
Image : social media ( Upasna murder jaspur news)

UTTARAKHAND NEWS

Jaspur news: 23 वर्षीय नवविवाहिता ने खत्म कर दी अपनी जिंदगी पति समेत 8 पर मुकदमा

Upasna murder jaspur news: 23 साल की नव विवाहिता उपासना ने की जीवन लीला समाप्त, दहेज प्रताड़ना का आरोप, पति समेत 8 पर मुकदमा दर्ज , 1 साल पहले हुई थी शादी

married women upsana jaspur kashipur suicide murder case udham Singh Nagar news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर नव विवाहिता ने मायके मे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए पति समेत अन्य ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने पति समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :Chamoli News: चमोली में नवविवाहिता की गई जिंदगी, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के जसपुर के रहने वाले करतार सिंह की पुत्री 23 वर्षीय उपासना की शादी 1 साल पहले 26 अप्रैल को यूपी गाजियाबाद के सेक्टर नंबर 9 के निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र अंशुल सिंह के साथ हुई थी। इस दौरान उपासना की शादी में उपासना के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक उपहार दान दहेज के रूप में दिया था हालांकि उपासना का पति अंशुल सिंह और उसके परिवार के अन्य सदस्य इस दहेज से खुश नहीं थे जिसके चलते उपासना के पति अंशुल ,सास कुसुम सिंह समेत परिवार के अन्य लोगो ने उपासना को दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया। इतना ही नहीं बल्कि उपासना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को तरह-तरह के ताने दिए जा रहे थे ।

दहेज मे मांगे 20 लाख 

वहीं ससुराल वाले दहेज में 20 लाख रुपए मांगने के साथ ही बड़ी गाड़ी की डिमांड कर रहे थे। दहेज न देने की स्थिति में लालची ससुरालियों ने उपासना के साथ मारपीट शुरू करते हुए उसे छोड़ देने व जान से मारने की धमकी दी । उपासना काफी दिनों तक यह सब सहन करती रही लेकिन जब बात मारपीट तक पहुंची तो आखिर में उसने अपनी परेशानी मायके वालों को बताई। इसके बाद मायके वाले बेटी के ससुराल गए और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह दहेज की मांग पर अड़े रहे। मजबूरन करतार सिंह को अपनी बेटी उपासना को अपने साथ ले जाना पड़ा तभी से उपासना उनके साथ ही रह रही थी उपासना ने कई बार अपने पति अंशुल को फोन पर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ आखिर में परेशान होकर उपासना ने अपनी जिंदगी समाप्त कर दी।

पति समेत 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बताते चले घटना के समय उपासना घर पर अकेली थी जबकि करतार सिंह और उनकी पत्नी अपने बेटे को परीक्षा दिलाने बाहर ले गए थे । इस दौरान उन्होंने उपासना को काफी बार फोन लगाया लेकिन उपासना ने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया जिसके बाद वो तुरंत घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। इसके बाद उपासना के परिजन पड़ोस के छत से चढ़कर अपने घर के अंदर आए तो उपासना फंदे से लटकी हुई थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने करतार सिंह की तहरीर के आधार पर उपासना के पति समेत 8 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 80( 1) , 80 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है वही मामले की पूरी जांच चल रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!