MBPG haldwani news today : छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, आपस में भिड़े दो गुट, जमकर चले लात घूंसे, पुलिस ने फटकारी लाठियां...
MBPG College student election haldwani police update today nainital uttarakhand news live : उत्तराखंड में आगामी 27 सितंबर को विभिन्न कॉलेजों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रसंघ चुनाव होने है जिसको लेकर तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शक्ति प्रदर्शन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए जिन्होंने एक दूसरे पर खूब लात घूंसे बरसाए है। हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने स्थिति को काबू मे किया।
यह भी पढ़े :Almora Panchayat election: अल्मोड़ा में कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं के सबसे बड़े छात्रसंघ वाले मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातक महाविद्यालय हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी सरगर्मी देखने को मिल रही है। जिसके कारण चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदार अपने-अपने पक्ष मे रैलियों और शक्ति प्रदर्शन कर छात्रों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला एबीवीपी के प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी और निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी कमल बोरा के बीच देखा जा रहा है। इस बीच हल्द्वानी एमबीजी कॉलेज में बीते मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष के संभावित प्रत्याशी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
छात्र संघ चुनाव शक्ति प्रदर्शन के दौरान जमकर चले लात घूंसे
तभी शक्ति प्रदर्शन के बीच दोनों गुटों के छात्र आपस में झगड़ पड़े। इतना ही नहीं बल्कि दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पुलिस प्रशासन ने लाठियां फटकार कर दोनों गुटों को अलग किया। हालांकि इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे पर खूब लात घूंसे भी बरसाए, जिसमें कुछ छात्रों को मामूली चोटें भी आई। बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी अपना जुलूस लेकर जब कॉलेज पहुंचे तो दूसरे दल के छात्र नेताओं के बीच उनका आपस में विवाद हुआ। इसके बाद अराजकता का माहौल देखने को मिला वो तो गनीमत रही की किसी को गंभीर चोटे नहीं आई।
छात्रसंघ के दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे के गुटों पर लगाए आरोप
बताते चले आगामी 18 सितंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है। इसके बाद 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव से संबंधित निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा छात्रों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं। बावजूद इसके कुछ छात्र लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। एबीवीपी के समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी का आरोप है कि दूसरे गुट के जुलूस में धान मिल के कई बाहरी लोग शामिल थे जिन्होंने मारपीट कर माहौल खराब किया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप है कि एबीवीपी के प्रत्याशी के जुलूस में आईटीआई गैंग के सदस्य शामिल थे।