Connect with us
Blogger meenu andola vlogs biography Mother played band to wake up children in Haldwani nainital video viral all India uttarakhand latest news today
Image : social media ( Haldwani band viral video)

UTTARAKHAND NEWS

Meenu andola Haldwani: हल्द्वानी की मीनू अंडोला ने बच्चों को नींद से उठाने को बजवाया बैंड

Haldwani band viral video: बेटियां सुबह नहीं उठी जल्दी तो माँ ने बुलाया बैंड, कमरे मे बजा खूब बैंड, सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल..

Blogger meenu andola vlogs biography Mother played band to wake up children in Haldwani nainital video viral all India uttarakhand latest news today: उत्तराखंड समेत देशभर के परिजन अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठाने के लिए विभिन्न अनोखे तरीके अपनाते रहते है। अक्सर देखा जाता है कि जब बच्चे सुबह जल्दी नहीं उठते तो उनके परिजन उन्हें एक या दो बार आवाज देकर उठाने का प्रयास करते हैं ,लेकिन जब बच्चे आवाज लगाने के बाद भी नही उठते है तो उन्हे थप्पड़ या फिर दूसरे बच्चों की तुलना कर जलील करके उठाया जाता है। ऐसा ही कुछ अनोखा वीडियो नैनीताल जिले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जहां पर एक मां ने अपने बच्चों को जगाने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए बैंड वालों को घर पर बुलाया और अपनी बेटियों के कमरे मे ले गई जहाँ पर खूब गाजे बाजे बजाए गए। इतना ही नही बल्कि बैंड की आवाज कुछ इस तरह आ रही थी की पड़ोस में रहने वाले लोगों को लगा शायद पड़ोस मे शादी है।

यह भी पढ़े :नैनीताल: जाम के झाम से जूझा शहर पुलिस ने अनाउंसमेंट कर दी घर लौटने की चेतावनी Video

Haldwani meenu andola vlogs biography: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के हल्दूचौड़ की निवासी मीना अंडोला ब्लॉगर है ,जो मीनू अंडोला के नाम से अपना ब्लॉग बनाती है। दरअसल बीते दीपावली के दिन उनके घर के पास बैंड वाले पहुँच गए। इस दौरान उनके पति शुभम अंडोला पूजा कर रहे थे। सुबह की 7:30 बज चुकी थी, मीनू को लगा की उनके बच्चे अभी तक जगे नहीं है। जिन्हे उठाने के लिए मीनू ने अनोखा तरीका अपनाया और बैंड वालो को अपनी बेटियों के कमरे मे लेकर चली गई। मीनू ने बताया कि बैंड वालों के साथ एक छोटी बच्ची भी थी जो सुबह ही उठकर घूम रही थी लेकिन उनके बच्चे जागे नही थे। इसलिए बच्चों को जगाने के लिए वह बैंड वालों को लेकर उनके कमरे में चली गई। बैंड वालो ने बेटियों के कमरे मे खूब बैण्ड बजाया जिसका वीडियो मीनू ने अपने फोन मे कैद कर लिया और रोजाना की तरह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।

बैंड की धुन सुनने के बात उठी बेटियां

बैंड की धुन सुनने के बाद उनकी बेटियों ने प्रतिक्रिया नही दी लेकिन इसके तुरंत बाद वो उठ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल होने लगा है जिसे फेसबुक पर 14 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। इसके अलावा इंस्टाग्राम, यूट्यूब में भी वीडियो को हजारों लोगो ने देखा हैं। इस वीडियो पर यूजर्स की अजब-गजब प्रतिकियाएं देखने को मिल रही हैं।

वीडियो पर पर यूजर्स की आई अनेक प्रतिक्रियाएँ 

वीडियो पर एक यूजर अंकित ने लिखा कि जो लोग सुबह देर तक सोते हैं वो आलसी नहीं होते, हो सकता है कि उनके सपने बड़े हों और बड़े सपने देखने के लिए टाइम लगता है। वहीं राजपूत शुभम सिंह ने लिखा कि सबसे पहले आप रात 10 बजे तक बेटियों से फोन ले लो तब ऐसे सरप्राइज की जरूरत ही नही पड़ेगी। अधिकांश लोगों ने इसे मजेदार आइडिया बताया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!