Connect with us
Mohsin Monu, nervous groom on his wedding night reached Haridwar from Meerut uttarakhand live news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Meerut groom news haridwar)

UTTARAKHAND NEWS

Haridwar news: सुहागरात पर घबराया दूल्हा हो गायब, पहुंच गया मेरठ से हरिद्वार

Meerut groom news haridwar: सुहागरात पर दूल्हा हो गया गायब, हरिद्वार मिली लोकेशन, बल्ब लेने गया था बाजार, घरवाले हुए परेशान…

Mohsin Monu, nervous groom on his wedding night reached Haridwar from Meerut uttarakhand live news today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर उत्तर प्रदेश का निवासी एक युवक अपनी शादी के बाद पहली रात को घर से फरार हो गया। घटना के बाद से युवक के परिजन बेहद चिंतित थे, जिन्होंने पुलिस प्रशासन के पास युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई। जिसके बाद युवक को पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तराखंड से सकुशल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh marriage news: पिथौरागढ़ में शादी से एक दिन पहले दुल्हन फरार, साली संग फेरे लेगा दूल्हा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना के निवासी मोहसिन उर्फ मोनू का निकाह बीते 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर के खतौली में हुआ था। दरअसल बीते 27 नवंबर को वो दुल्हन के साथ घर पहुंचा जहां पर शाम को उनकी सुहागरात की तैयारी चल रही थी। तभी इस दौरान दुल्हन ने कमरे में हल्की रोशनी वाला बल्ब लगाने को कहा इसके बाद मोहसिन बल्ब लेने बाजार निकला। हालांकि वह काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी घर नहीं लौटा जिस पर दुल्हन सुहाग के जोड़े मे अपने पति की आने की राह देखती रही। बेटे के घर ना लौटने के कारण उसके परिजन भी चिंतित हो गए। इसके बाद उन्होंने अगले दिन मोहसिन की गुमशुदगी रिपोर्ट प्रशासन के पास दर्ज करवाई।

मोहसिन का मोबाइल नंबर ट्रेस हरिद्वार मिली लोकेशन ( haridwar news today)

पुलिस प्रशासन को जांच पड़ताल के दौरान मोहसिन गंगनहर के पास लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया। जिससे उसके परिजनों की चिंता बढ़ गई क्योंकि अक्सर गंगनहर क्षेत्र में आत्महत्या की घटनाएं होती है। पुलिस प्रशासन ने गंगनहर के किनारे युवक की खोजबीन की लेकिन तीन दिन तक उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने मोहसिन का मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन हरिद्वार मिली। इस दौरान मोहसिन हरिद्वार की सड़कों में टहलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन की टीम मोहसिन के पिता और ससुराल वालों को लेकर हरिद्वार पहुंची जिसे लेकर वो वापिस घर लौटे।

सुहागरात पर नर्वस हो गया था मोहसिन ( uttarpardesh news today Mohsin haridwar)

मेरठ पुलिस से पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि वह सुहागरात पर नर्वस हो गया था ,जिसकी वजह से वह डिप्रेशन और तनाव में आकर घर से भाग गया। इतना ही नहीं बल्कि उसे यह तक पता नहीं चला कि वह हरिद्वार कैसे पहुंच गया। अपने बेटे को सुरक्षित वापस घर लौटता देख उसकी मां ने उसे गले लगाया और रो पड़ी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!