Mori Uttarkashi cloudburst today: उत्तरकाशी जिले के नुराणु मे फटा बादल, आधा दर्जन से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान..
Uttarkashi Nuranu village mori block cloudburst today cloud burst news: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां मोरी विकासखंड के नुराणु गांव में बादल फट गया है। बादल फटने से आधा दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इस आपदा में गांव के सेब के बगीचे पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, खेतों की मिट्टी बह गई है और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों को इस आपदा से भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग तहसील प्रशासन की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कई जगहों पर बकरियां और भेड़ मलबे में दब गए हैं, जिससे ग्रामीणों को मानसिक और आर्थिक दोनों तरह का बड़ा झटका लगा है।
गांव में डर और राहत कार्य की आवश्यकता
पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि रातभर तेज बारिश और मलबा आने से बच्चे और बुजुर्ग सहमे रहे। अभी भी गांव में मलबा हटाने और राहत कार्यों की आवश्यकता बनी हुई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। इसके बावजूद बादल फटने जैसी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी कर पाना संभव नहीं हो पाता, जिससे ग्रामीण क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
नोट- यह खबर अभी ब्रेक हुई है और लगातार अपडेट की जा रही है।