Mussoorie Traffic Divert Plan : वीकेंड पर मसूरी जाने की बना रहे योजना तो जान लीजिए ट्रैफिक प्लान, वरना जाम के झंझट से हो सकते हैं परेशान..
Mussoorie Traffic Divert Plan : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी की योजना बना रहे पर्यटकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि वीकेंड पर मसूरी घूमने के लिए घर से पहले ही ट्रैफिक प्लान देखकर निकले अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल वीकेंड पर तीन स्थानों से सटल सेवा चलेगी जबकि होटल में चेकिंग और चेक आउट के समय में तीन घंटे का अंतर रखा गया है ताकि मसूरी आने जाने वाले यात्री वाहनों को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही राजधानी देहरादून से मसूरी तक नौ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। वही मसूरी के 414 होटल और होम स्टे में केवल 4590 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है।
यह भी पढ़े :Haldwani traffic route plan today: 25 को हल्द्वानी का रूट रहेगा डाइवर्ट, नया ट्रेफिक प्लान जारी
मसूरी से दून की ओर जाने वाले वाहनों का ये रहेगा रूट
1.मसूरी में ट्रैफिक बढ़ने पर टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर से डायवर्ट होंगे। लंढौर से आने वाले वाहन एमडीडीए पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। कुलड़ी बाजार में ट्रैफिक दबाव की स्थिति में ब्रैटवुड होटल की ओर वाहन डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट होंगे। जबकि, देहरादून जाने वाले वाहन नगर पालिका कार्यालय से पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे।
2.लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस जाने वाले वाहन आंबेडकर चौक (घोड़ा स्टैंड) से कैमल बैक रोड की ओर डायवर्ट कर कुलड़ी बाजार होते हुए भेजे जाएंगे।
3.मसूरी से दून जाने वाले वाहन किंक्रेग से होकर जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से दून भेजे जाएंगे। पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइनबर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज भेजा जाएगा।
4.लाइब्रेरी चौक पर ट्रैफिक दबाव की स्थिति में दून से कैंपटी जाने वाले वाहन स्प्रिंग रोड, हरनाम सिंह मार्ग होकर जीरो प्वाइंट से कैंपटी फॉल भेजे जाएंगे।
देहरादून और हरिद्वार से मसूरी जाने वाले यात्री वाहनों का रूट
1.ट्रैफिक दबाव अधिक होने पर दून से मसूरी जाने वाले वाहन शिमला बाईपास, बल्लूपुर चौक, किमाड़ी मार्ग की ओर भेज हाथीपांव से जीरो प्वाइंट होकर मसूरी भेजे जाएंगे। यहां शाम सात बजे तक डायवर्जन रहेगा।
2.मसूरी में ट्रैफिक दबाव होने पर देहरादून से आने वाले वाहन गज्जी बैंड से हाथीपांव की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
3.हरिद्वार, भानियावाला, डोईवाला, ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहनों को जरूरत के अनुसार कैलाश अस्पताल कट, जोगीवाला, रिंग रोड, सहस्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, साईं मंदिर होकर मसूरी भेजा जाएगा।
4.आशारोड़ी और प्रेमनगर से मसूरी जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार आईएसबीटी से शिमला बाईपास चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट, अनारवाला, कुठालगेट होकर मसूरी भेजा जाएगा।
शटल सेवा ( shuttle service)
1.प्लान ए-देहरादून से मसूरी जाने वाले यातायात को किंक्रेग से लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस की ओर चलाया जाएगा।
2.प्लान बी-मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहन किंक्रेग में पार्क किए जाएंगे। यहां 212 वाहन पार्क होंगे। इसके बाद पर्यटकों को शटल सेवा से गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
3.प्लान सी-गज्जी बैंड से आवश्यकतानुसार शटल सेवा से पर्यटकों को गंतव्य पर भेजा जाएगा। गज्जी बैंड से बांसई एस्टेट के पास खाली भूमि पर 220 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।