Connect with us
Nainital Bhotia market shifted new location under Manaskhand Mandir Mala Mission Scheme
Image : सांकेतिक फोटो ( Bhotia Market Nainital location)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital news: नैनीताल का मशहूर भोटिया बाजार शिफ्ट, मानसखंड योजना से बदली तस्वीर

Bhotia Market Nainital location: नए स्थान पर शिफ्ट हुआ नैनीताल का भोटिया बाजार, मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत बदली तस्वीर..

Nainital Bhotia market shifted new location under Manaskhand Mandir Mala Mission Scheme: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लोगों व पर्यटकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि यहां पर मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना के तहत भोटिया बाजार के व्यवसाईयों के लिए पंतनगर पार्क में पंप हाउस के पास बनाई गई 16 दुकानों में सभी व्यापारी काबिज हो गए है । इतना ही नहीं बल्कि बीते 15 अगस्त को इसका शुभारंभ कर व्यापारियों ने अपना कारोबार भी शुरू कर दिया है। इसके बाद से बाजार नए स्वरूप में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड रोडवेज ने कम किया टैंपो ट्रैवलर का किराया नैनीताल कैंचीधाम जाना हुआ सस्ता

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से पंत पार्क में मंदिर माला मिशन योजना के तहत सौदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए पहले से ही कार्यक्रम तय के मुताबिक भोटिया मार्केट की दुकानों को शिफ्ट किया जाना था। इतना ही नहीं बल्कि पंप हाउस के पास बने 16 दुकानों के निर्माण के बाद हाल ही में मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था जिसके चलते व्यापारियों ने निजी जरूरत के मुताबिक आंतरिक कार्य कर 15 अगस्त को यहां पर कार्य भी शुरू कर दिया है। वही चाट पार्क से ही अब मंदिर का पूरा स्वरूप नजर आने वाला है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!