Connect with us
Nainital highcourt notice summoned DGP home secretary on kidnapping violance case update today
Image : सांकेतिक फोटो ( Nainital case highcourt update)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital news: नैनीताल SSP के बयानों से संतुष्ट नहीं हाईकोर्ट‌ अब DGP गृहसचिव को किया तलब

Nainital case highcourt update: हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई, चीफ जस्टिस ने SSP पर की सवालो की बौछार, अपहरणकर्ताओं के बारे मे मांगी जानकारी….

Nainital highcourt notice summoned DGP home secretary on kidnapping violance case update today: उत्तराखंड के नैनीताल हाई कोर्ट में आज मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर हुए विवाद पर सुनवाई पूरी हो चुकी है जिसमे कोर्ट अभी भी SSP के जवाबो ने संतुष्ट दिखता नजर नहीं आया । वही चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और जस्टिस सुभाष उपाध्याय की बेंच में जनहित याचिका पर सुनवाई का दौर जारी रहा जिसके तहत SSP से कानून व्यवस्था को लेकर गम्भीर सवाल खड़े किए गए । 14 अगस्त को जिला पंचायत सदस्यों की किडनैपिंग के मामले में हाईकोर्ट सख्त रूख में नजर आया इतना ही नही बल्कि SSP के जवाबो से हाई कोर्ट की पीठ संतुष्ट नहीं हुई जिस पर SSP ने कहा कि 14 संदिग्ध आईडेंटिफाई हो चुके हैं।

यह भी पढ़े :Nainital zila panchayat highcourt: हाईकोर्ट ने SSP को फटकारा एफिडेविट दाखिल करने के आदेश

कानून व्यवस्था में हुए खिलवाड़, बड़ी संख्या में बदमाशों के जमावड़े और SSP की कार्यशैली पर पहले ही फटकार लगा चुके हाईकोर्ट ने अब राज्य के DGP , और गृहसचिव को तलब किया है। उन्हें अगले शुक्रवार को कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं चीफ जस्टिस ने सीधे कहा की इस गंभीर मुद्दे को ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता है। बताते चले अब रि पोल वाली याचिका पर आगामी 20 अगस्त को सुनवाई होनी है। पुष्पा और पूनम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने अपना पक्ष रखा जिस पर कोर्ट की वर्चुअल बहस हुई वहीं री पोल कराने की दलीलें भी पेश हुई ।

यह भी पढ़े :Nainital zila panchayat highcourt: हाईकोर्ट ने SSP को फटकारा एफिडेविट दाखिल करने के आदेश

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने कहा कि उन्हे किसी भी तरह के बाहरी अपराधियों के जिले में आकर अराजकता फैलाने की कोई सूचना नहीं थी वहीं उनका कहना है कि इसमे उन्हे कुछ स्थानीय नेताओं के मिलीभगत लगती है। जब कोर्ट ने दाखिल हलफनामे को पढ़ा तो घटना में प्रयुक्त लाल कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था जबकि कार का मालिक नाजिम अभी भी फरार चल रहा है जिसकी खोजबीन जारी है ।

कोर्ट ने SSP को फिर लगाई फटकार कहा इतने दिन क्या किया

वहीं एसएसपी नैनीताल ने कहा कि टावर डंप और सीसीटीवी का अवलोकन करके अन्य अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा जिसके लिए 2 दिन का समय लग सकता है। SSP ने बताया कि सभी की आईडी हमारे द्वारा विभिन्न होटलों से कब्जे में ली गई है और उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। गिरफ्तार अभियुक्त लिफ्ट मांगकर शहर छोड़कर गया था। जबकि अन्य अभियुक्त किस तरह शहर से गए इसकी जानकारी उन्हे नहीं है । घटना मे 2 रामपुर से, 2 उधम सिंह नगर के और 12 अभियुक्त हल्द्वानी के थे जिस पर एसएसपी नैनीताल से कोर्ट ने पूछा कि इतने दिन में क्या किया।

आज की सुनवाई हुई पूरी 

० चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और जस्टिस सुभाष उपाध्याय की बेंच जनहित याचिका पर कर रही है सुनवाई
० चीफ जस्टिस ने एसएसपी से पूछा एसपी इंटेलीजेंस क्या करते हैं? क्या वो कोई जानकारी एसएसपी से साझा नहीं करते
०चीफ जस्टिस ने एसएसपी से पूछा क्या आपने नैनीताल में बाहरी अपराधियों के आने की सूचना अपने सीनियर ऑफिसर्स को दी?
०एसएसपी ने कहा केवल राजनीति लोग नैनीताल आए, बाहरी अपराधी नैनीताल नहीं आए
०कोर्ट ने एसएसपी से पूछा कहां है वो लाल रंग की कार जिससे किडनैपर आए
०एसएसपी ने बताया किडनैपर कार नैनीताल में ही छोड़कर भागे, बाइक से लिफ्ट लेकर भागे किडनैपर

०कोर्ट ने एसएसपी से पूछा क्या घटना में शामिल बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं?
० एसएसपी ने कहा अभी तक मिली जानकारी में हिस्ट्रीशीटर नहीं हैं
०किडनैपर्स के बारे में एसएसपी ने कोर्ट को दी जानकारी कुछ यूपी और कुछ उत्तराखंड के, बाकी की पहचान है जारी
० चीफ जस्टिस बोले पूरी घटना सिस्टम का फेलियर, इस कल्चर तरह का उत्तराखंड में नहीं है स्वीकार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!