Nainital China peak Charges: उत्तराखंड वन विभाग ने इको- टूरिज्म स्थलों टिफिन टॉप और चाइना पीक के लिए शुल्क किया निर्धारित, अब इन स्थानों पर घूमने के लिए पर्यटकों को जेब करनी पड़ेगी ढीली………..
Nainital China peak Charges: गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड के कुछ स्थानों समेत देश की राजधानी में भी भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में बीते दिन बारिश होने की वजह से मौसम ठण्डा और सुहाना हो गया है। जिसके चलते देश की राजधानी समेत विदेशों से भी पर्यटक गर्मी से निजात पाने के लिए उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल की ओर रुख कर अपना हसीन पल बिताने के लिए पहुँच रहे है लेकिन इसी बीच पर्यटकों के लिए एक खबर सामने आई है कि उन्हें नैनीताल की दो जगहों की सैर के लिए अब शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़िए:Kainchi Dham Mela 2024 Date: उत्तराखंड में कब लगता है कैंची धाम मेला…
Nainital Tiffin Top Charges
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग ने नैनीताल जिले के इको टूरिज्म स्थलों टिफिन टॉप और चाइना पीक में प्रवेश के लिए शुल्क निर्धारित किया है। पहले इन जगहों पर पर्यटक बिना शुल्क के घूमते थे लेकिन अब इन जगहों की सैर के लिए एक पर्यटक को 50 रुपए का शुल्क देना होगा हालांकि प्रकृति प्रेमियों ने इस कदम की निंदा करते हुए इसका विरोध भी किया है। दरअसल टिफिन टॉप और चाइना पीक नैनीताल के दो ऐसे पॉइंट्स हैं जहां पर टूरिस्ट ट्रैकिंग करने के लिए जाते हैं और यहां से खूबसूरत नजारों को निहारते है लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसे पर्यटक भी होते हैं जो इन खूबसूरत स्थानों पर कूड़ा और गंदगी छोड़कर आ जाते हैं। इन स्थानों पर कोई भी पर्यटक गंदगी न फैला सके इसके लिए वन विभाग ने टिफिन टॉप और चाइना पीक के लिए शुल्क निर्धारित किया है।
टिफिन टॉप:टिफिन टॉप, जिसे डोरोथी सीट भी कहा जाता है नैनीताल उत्तराखंड में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है और नैनीताल के खूबसूरत परिदृश्यों का आनंद लेने के लिए एक बेहतरीन स्थान माना जाता है। दरअसल टिफिन टॉप नैनीताल के मुख्य शहर से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है और यहां तक पहुंचने के लिए एक छोटा सा ट्रेक करना पड़ता है। यह स्थान समुद्र तल से लगभग 2,292 मीटर (7,520 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है जहाँ से नैनीताल की झील, पहाड़ों और चारों ओर की घाटियों का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है। टिफिन टॉप का नाम एक अंग्रेजी कलाकार डोरोथी केली के नाम पर रखा गया है, जिनकी मृत्यु के बाद उनके पति द्वारा उनकी याद में इस स्थान पर एक पत्थर की सीट बनाई गई थी। यहाँ तक पहुंचने के लिए आप पैदल यात्रा कर सकते हैं या घुड़सवारी का आनंद भी ले सकते हैं। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफरों और साहसिक गतिविधियों में रुचि रखने वालों के लिए एक आदर्श गंतव्य है। यहाँ का शांत और सुंदर वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है और साथ ही उन्हें शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक सुकून भरा अनुभव प्रदान करता है।
नैनीताल का चाइना पीक:चाइना पीक जिसे नैनापीक भी कहा जाता है, उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित एक प्रमुख पर्वत चोटी है। यह नैनीताल का सबसे ऊंचा स्थान है और समुद्र तल से लगभग 2615 मीटर (8583 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। चाइना पीक से पूरे नैनीताल शहर का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है, और यहाँ से हिमालय पर्वत श्रृंखला का अद्भुत दृश्य भी दिखता है। यह स्थान ट्रेकिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ तक पहुँचने के लिए पर्यटकों को नैनीताल से लगभग 6-7 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होती है।चाइना पीक का प्राकृतिक सौंदर्य, घने देवदार और बलूत के जंगल, और शांत वातावरण इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाते हैं। अगर आप नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो चाइना पीक की यात्रा अवश्य करें, क्योंकि यह स्थान आपको नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती का सबसे बेहतरीन अनुभव देगा।