Connect with us
Uttarakhand news: Nainital doctor Dwivedi family accident in Shahjahanpur
Image : social media ( Nainital doctor family accident)

उत्तर प्रदेश

Uttarakhand News: नैनीताल जा रहे डॉक्टर द्विवेदी के परिवार की शाहजहांपुर में गई जिंदगी

Nainital doctor family accident  : नैनीताल जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगो ने तोड़ा दम , डॉक्टर की पत्नी साले भतीजे की मौत से परिजनो को लगा सदमा...

Nainital doctor family accident   : उत्तराखंड के शाहजहांपुर से एक दुखद घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के रहने वाला एक परिवार गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए आज सोमवार को नैनीताल जिले के लिए निकला था लेकिन जैसे ही उनकी शाहजहांपुर में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची तो नेशनल हाईवे 24 पर सड़क किनारे खड़े बालू से भरे ट्रक से टकरा गई जिसके चलते मौके पर ही डेढ़ वर्ष के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतको के परिजनों को मिली तो उनमे कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।

यह भी पढ़े :Almora car accident: अल्मोड़ा गहरी खाई में समाई कार पूर्व सैनिक समेत 2 की गई जिंदगी

Shahjahanpur doctor divedi family accident : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के टीबी अस्पताल के डॉक्टर एन के द्विवेदी खोराबार क्षेत्र के मालवीय नगर में रहते हैं जिनका परिवार बीते रविवार को गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए पत्नी श्वेता और बेटे शिवांश के साथ नैनीताल घूमने के लिए निकला था। इस दौरान उनके साथ बेलीपार के मलांव गांव के रहने वाले उनके साले शिवम पांडे उनकी पत्नी शालिनी और उनका डेढ वर्ष का बेटा माधवन भी कार में सवार था। तभी जैसे ही आज सोमवार की सुबह करीब 6:00 उनकी कार सहारनपुर जिले के रौजा क्षेत्र में पहुँची तो हाईवे पर खड़े बालू से लदे ट्रक में पीछे से जा घुसी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि हादसे मे डॉक्टर की पत्नी श्वेता उनके साले शिवम और डेढ़ वर्षीय भतीजे माधवन की मौके पर ही मौत हो गई। वही शिवांश शालिनी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतको के परिजनों को मिली तो उनमे दुखो का पहाड़ टूट पड़ा वहीं सूचना पाकर वो तुरंत शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in उत्तर प्रदेश

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!