Nainital News: नैनीताल में एंट्री करते ही अब देने होंगे ढ़ेरों सारे शुल्क, देखिए सूची
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटक समेत बाहरी क्षेत्रों के लोगों को शहर में एंट्री करने पर जगह-जगह पर शुल्क देना होगा। इतना ही नहीं बल्कि पालिका ने 11 वर्ष बाद कालाढूंगी मार्ग में दोबारा से चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है जिसके तहत बीते बुधवार से फांसी गदेरा क्षेत्र में चुंगी संचालन शुरू कर दिया गया है जिसके लिए प्रति वाहन 110 रुपये का पर्यटकों को भुगतान करना होगा। इससे पहले नैनीताल आने वाले वाहनों को तल्लीताल और कालाढूंगी मार्ग में बारापत्थर के पास समीप चुंगी के लिए जाने का प्रावधान था लेकिन 2014 में हाईकोर्ट के निर्देशों पर इसे बंद कर दिया गया था लेकिन यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए हाई कोर्ट ने फिर से इस पर निर्णय लिया है। जिसके बाद पालिका ने पार्किंग शुल्क बढाकर 500 और लेक ब्रीज चुंगी पर 300 रुपए करने का प्रस्ताव बोर्ड में पास कर लिया गया है। बीते मंगलवार को हाई कोर्ट ने शहर में अन्य एंट्री मार्गो में भी चुंगी वसूली की अनुमति दे दी है। फिलहाल फांसी गदेरा क्षेत्र में 110 रुपए शुल्क ही लिया जा रहा है लेकिन बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद गजट के बाद बढ़ा शुल्क लिया जायेगा जिसके चलते पर्यटकों पर अत्यधिक भार पडने वाला है इसलिए जो भी पर्यटक नैनीताल घूमने की योजना बना रहे हैं तो वह अपने अच्छे खासे बजट के साथ घर से निकले।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।