Nainital Entry fees : सरोवर नगरी नैनीताल में एंट्री करते ही देना होगा ₹500 एंट्री शुल्क, ऑनलाइन भुगतान करने पर मिलेगी ₹200 की छूट…
Nainital Entry fees : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में घूमने का प्लान बना रहे पर्यटकों के लिए एक जरूरी सूचना नगर पालिका परिषद नैनीताल की ओर से सामने आ रही है कि नई व्यवस्था के तहत अब नैनीताल में एंट्री करने पर पर्यटकों को भारी वाहनों को लाने पर ₹500 शुल्क का भुगतान करना होगा हालांकि यदि पर्यटक ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो उन्हें सिर्फ ₹300 ही शुल्क देना होगा जिसके लिए बीते बुधवार को इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इसलिए यदि आप लोग भी नैनीताल घूमने की योजना बना रहे हैं तो घर से जेब व अकाउंट में अतिरिक्त पैसा लेकर चले।
यह भी पढ़े :Nainital Entry Tax: नैनीताल में प्रवेश के लिए बढ़ चुका है एंट्री टैक्स 1 अप्रैल से लागू
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल नगर पालिका की अधिसूचना के अनुसार नैनीताल जिले में रजिस्टर्ड चौपहिया वाहनों से ₹200 और दोपहिया वाहनों से ₹100 का शुल्क लिया जाएगा जिसके लिए प्रशासन ने शुल्क वृद्धि के लिए आवश्यक गजट प्रकाशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। बताते चले बीते लंबे समय से नैनीताल में लगातार ट्रैफिक और जाम की स्थिति बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसका उद्देश्य शहर में अनावश्यक वाहनों की संख्या को कम करना और ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाए रखना है। नैनीताल आने वाले पर्यटकों से अपील की गई है कि वो ऑनलाइन भुगतान हो प्राथमिकता दे जिससे न केवल उन्हें छूट मिलेगी बल्कि शहर की ई गवर्नेंस प्रणाली को और अधिक मजबूती मिलेगी जिसके तहत स्मार्ट सिटी मिशन को बढावा मिलेगा ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।