Nainital missing girl marriage: नैनीताल से लापता हुई किशोरी 14 दिन बाद पंजाब से बरामद, बताया बालिग हूँ शादी कर ली है, दंग रह गए परिजन..
nainital missing girl 12th student found punjab after 14 days marriage news today: उत्तराखंड में महिलाओं युवतियों , किशोरियों के लगातार लापता होने का सिलसिला जारी है जिसके चलते अभी तक कई सारी महिलाएं लापता हो चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि इसमें अधिकांश मामले ऐसे हैं जिनमें महिलाएं खुद की मर्जी से लापता हो रही है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले से सामने आया है जहां पर 12वीं की छात्रा कहीं गुम हो गई थी जो 14 दिन बाद पंजाब से बरामद कर ली गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के मल्लीताल की निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा बीते 18 अगस्त को अपने घर पर बताकर गई की उसे प्रैक्टिकल का सामान लेना है जिसके लिए वो बाजार की ओर निकली। मगर काफी वक़्त गुजर जाने के बाद वो वापिस घर नही लौटी। इसके बाद परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नही चला । इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला।आखिर में थक हारकर परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी थाने मे दर्ज करवाई। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन की टीम लगातार छात्रा को ढूंढने का प्रयास कर रही थी।
पंजाब से बरामद हुई छात्रा
वहीं बीते दिनों छात्रा के फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम शुक्रवार को पंजाब पहुँची जहाँ से बाइकाखेड़ा थाना लम्बी तरमला स्टैंड पर छात्रा को बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस के पकड़े जाने पर छात्रा ने बताया कि उसने शादी कर ली है। इतना ही नहीं बल्कि उसने दस्तावेज दिखाते हुए खुद के बालिग होने का दावा भी किया। जबकि छात्रा की मां कि ओर से जो दस्तावेज दिखाए गए थे उसमे छात्रा नाबालिग है।पुलिस द्वारा मामले की पूरी जांच पड़ताल जारी है वहीं छात्रा को फिलहाल नारी निकेतन भेजा गया है।बीते सोमवार को छात्रा के बयान दर्ज करवाए गए।