Nainital taxi service Strike : महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने 12 अप्रैल से टैक्सी संचालन बंद करने का लिया निर्णय…. Nainital taxi service Strike: उत्तराखंड के नैनीताल जिले हल्द्वानी के यात्रियों के लिए महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल की ओर से एक झटके की खबर सामने आ रही है कि टैक्सी यूनियन अपनी मांगों को लेकर आज 12 अप्रैल से टैक्सी का संचालन बंद करने जा रहा है जिसके चलते यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है की टैक्सी मालिकों द्वारा उनका लगातार शोषण किया जा रहा है जिसके लिए पूर्व में मांगे उठाई गई थी लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके तहत उन्होंने टैक्सी का संचालन बंद करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: रोडवेज, केमू के बाद अब बुधवार से कुमाऊं में टैक्सियों के भी पहिए होंगे जाम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को स्थानीय टैक्सी स्टैंड पर यूनियन पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टैक्सी स्टैंड पर बैठक आयोजित की जिसमें कहा गया कि फिटनेस फीस तय सरकारी दरों से अधिक ली जा रही है वहीं प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर मनमानी की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि करीब एक साल पहले बेलबाबा मंदिर के पास स्थित फिटनेस सेंटर पर कुमाऊं कमिश्नर ने छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ी दी हालांकि इसके बावजूद फिर से उसी संचालक को काम सौंप दिया गया है। पदाधिकारियों ने आरटीओ कार्यालय में फिटनेस की व्यवस्था किए जाने और स्वयं सरकार की ओर से इसे संचालित करने की मांग की है उनका कहना है कि नैनीताल शहर में टैक्सियों को अनावश्यक रोका जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि अन्य वाहन शहर में खुलेआम आवाजाही कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि नैनीताल में प्रवेश पर पाबंदी है तो सभी वाहनों के लिए यह नियम लागू होना चाहिए। इसके साथ ही नैनीताल लेक का टोल टैक्स व पार्किंग शुल्क बढ़ाने का भी विरोध किया गया है। आज शनिवार को कुमाऊं भर में 70 हजार टैक्सियों का संचालन बंद रहने वाला है।