Connect with us
nainital tourism 2025 after dharali cloud burst harshil tourist cancel hotel booking
Image : सांकेतिक फोटो ( Nainital tourism Dharali cloudburst)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital tourism: नैनीताल पर्यटन पर भी पड़ी धराली आपदा की मार 2 दिनों में 95% बुकिंग कैंसिल

Nainital tourism Dharali cloudburst : पर्यटन पर पड़ी आपदा की मार, नैनीताल में होटल की 95% बुकिंग कैंसिल, स्थानीय व्यवसायी परेशान, नैनीताल और आसपास के इलाके सुरक्षित...

nainital tourism 2025 after dharali cloud burst harshil tourist cancel hotel booking : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली मे आई आपदा के बाद इसका असर सीधा पर्यटन पर पड़ने लगा है इतना ही नहीं बल्कि लगातार हो रही बारिश के कारण सरोवर नगरी नैनीताल के पर्यटन कारोबार को झटका लगा है । नैनीताल में रेड अलर्ट के चलते पर्यटको ने आना कम कर दिया है । होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 95 प्रतिशत होटल बुकिंग रद्द हो चुकी है जिस पर उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भूस्खलन के वीडियो और रील ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है जबकि नैनीताल और उसके आसपास के अधिकतर पर्यटक स्थल पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़े :योगनगरी ऋषिकेश को मिली न‌ई रोडवेज बस सरोवर नगरी नैनीताल के लिए जल्द शुरू होगा संचालन

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि नैनीताल में कहीं भी भूस्खलन होने पर प्रशासन तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर रहा है वहीं सुरक्षा बल भी सतर्कता के साथ तैनात है जबकि दिल्ली से आए पर्यटक सरबजीत ने बताया कि पूरे रास्ते में उन्हें कहीं भी भूस्खलन जैसी कोई समस्या नहीं दिखी उनका सफर पूरी तरह से सुरक्षित और मौसम बेहद सुहावना रहा। इसी क्रम में मनप्रीत ने बताया की सोशल मीडिया पर जो दिखाया गया है वो बेहद डरावना है लेकिन यहां आकर महसूस हुआ की स्थिति सामान्य है असली हालत रील से काफी अलग। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मानसून के दौरान अक्सर पर्यटकों की संख्या घटती है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर फैली अफवाह और आपदा की खबरों ने पर्यटन पर बुरा असर डाला है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!