Nainital two wheeler ban: ईद वीकेंड के बाद नैनीताल में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, पर्यटकों की उमडी भारी भीड़, 80 फीसदी होटल बुक, व्यवसाईयों के खिले चेहरे…. Nainital two wheeler ban on weekend : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में ईद के बाद लंबे वीकेंड के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ उमडने के कारण प्रशासन ने यातायात प्रबंधन के लिए दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है दरअसल यह फैसला शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए लिया गया है जिसका उद्देश्य जाम की स्थिति को नियंत्रित करना है। बताते चलें इस वीकेंड के लिए लगभग 80% होटल बुक हो चुके हैं जिससे व्यवसाईयों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: वीकेंड पर नैनीताल जाने का है प्लान, तो पहले देख लीजिए नया ट्रैफिक रूट प्लान
बता दें नैनीताल में ईद वीकेंड के बाद सरोवर नगरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है जहाँ पर लोग शांत वादियों और मौसम का लुफ्त उठाने के लिए अधिकांश संख्या में पहुंच रहे हैं। दरअसल मैदानी क्षेत्रों में पड रही गर्मी से बचने के लिए देशभर से पर्यटक सरोवर नगरी की ओर रुख करने लगे हैं जिससे नैनीताल के आसपास इलाकों में पर्यटकों का भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं ईद के लंबे वीकेंड को देखते हुए नैनीताल के अधिकांश बड़े होटल 80 % से अधिक ऑनलाइन बुक हो चुके हैं जिससे पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। तीन दिनों के वीकेंड के चलते पर्यटक नैनीताल मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों के होटल को बुक कर रहे हैं। वहीं नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर के दोनों प्रवेश द्वारों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था की है जिसके तहत जिन पर्यटकों की नैनीताल के होटल में बुकिंग होगी उन्हें बिना रोक-टोक के शहर भेजा जाएगा जबकि जिन पर्यटकों की होटल में बुकिंग नहीं होगी उन्हें सटल सेवा के माध्यम से शहर भेजा जाएगा। इसके अलावा दो दिनों तक नैनीताल में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी जिन्हे रूसी बाईपास पर रोका जाएगा।