Connect with us
nainital zila panchayat president election missing member case highcourt decision angry SSP update news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Nainital case highcourt update)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital zila panchayat highcourt: हाईकोर्ट ने SSP को फटकारा एफिडेविट दाखिल करने के आदेश

Nainital case highcourt update  : नैनीताल पंचायत चुनाव पर सुनवाई, कोर्ट में गुस्सा हुए चीफ जस्टिस कहा SSP का कर देना चाहिए ट्रांसफर...

nainital zila panchayat president election missing member case highcourt decision angry SSP update news today  : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नैनीताल हाई कोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में किडनैपिंग प्रकरण को लेकर चल रही सुनवाई मे चीफ जस्टिस ने पुलिस के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि खुफिया विभाग कहां था और एक दिन पहले हथियार बंद कैसे पहुंचे। इन सभी सवालों का जवाब एसएसपी के पास न होने पर उनका तबादला करने की बात कही। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से फैल रही वही मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने रि – पोल की कोर्ट में मांग की है हालांकि सरकार ने इसका विरोध किया है वहीं कांग्रेस पार्टी के वकील ने 13 अगस्त की रात 11:00 का सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंपा है।

यह भी पढ़े :Nainital zila panchayat highcourt: हाईकोर्ट ने SSP को फटकारा एफिडेविट दाखिल करने के आदेश

गायब पांचों जिला पंचायत सदस्यों के बयान सुनने से इंकार, न्यायाधीश बोले शुरुआत से कर रहे गुमराह, इनकी कहानी दो कौड़ी की भी नहीं…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को नैनीताल हाई कोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर सुनवाई चल रही थी जिसमें मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच में की गई। इस दौरान हाई कोर्ट मे पांचो जिला पंचायत सदस्य भी  पहुँचे थे जिनकी  कहानी सुनने से कोर्ट ने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि पहले से ही यह सदस्य कोर्ट को गुमराह कर रहे है । इनके बयान दो कौड़ी के भी नहीं है। जिस पर हाईकोर्ट ने नैनीताल के डीएम और SSP से एफिडेविट दाखिल करने को कहा वही अभी तक इस मामले में जो कुछ भी हुआ उसे लिखकर एफिडेविट कोर्ट में देने को कहा है। आज की सुनवाई पूरी होने के बाद आगामी 19 अगस्त को सुनवाई की अगली तिथि घोषित की गई है।

कोर्ट से फटकार खाने के बाद बोले SSP जल्द  पकड़ा जाएगा अपराधियों को

हाई कोर्ट में लगे सरकारी वकील से सवाल पूछते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि नैनीताल केवल पर्यटक शहर नहीं है बल्कि नैनीताल हाई कोर्ट है। वही इस मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा वायरल वीडियो का बचाव करते हुए नजर आए जिस पर चीफ जस्टिस ने SSP को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हारी पुलिस फोर्स कहां थी शहर में हिस्ट्रीशीटर क्या कर रहे थे? कोर्ट ने कहा क्यों किया जा रहा है अपराधियों का बचाव।इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें आरोपी ‘नैनीताल को हिला डाला’ कहते हुए दिख रहे हैं, उसे भी कोर्ट ने गंभीर माना।कोर्ट ने एसएसपी से पूछा क्या हम अंधे हैं जिस पर SSP ने कोर्ट से कहा कि मैं 24 घंटे में अपराधियों को पकड़ूँगा। देखिए हाईकोर्ट द्वारा एस‌एसपी को लगाई गई फटकार की अहम बातें….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!