UTTARAKHAND NEWS
Nainital zila panchayat result: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मतगणना पूरी रिजल्ट पर रोक
Nainital zila panchayat result : नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में देर रात हुई वोटो की गिनती...
Nainital zila panchayat president election counting result latest update highcourt decision news : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीते गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा के बीच भारी झड़प देखने को मिली थी। इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रत्याशियों का कहना था कि बीजेपी ने उनके कुछ सदस्यों का अपहरण कर लिया है जिसके तहत उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए गायब लोगो को लाने की बात कही थी। इसी बीच सूत्रों की माने तो शुक्रवार तड़के 4 बजे के आसपास को नैनीताल में वोटो की गिनती शुरू हुई जो कड़ी सुरक्षा और कई कैमरों से वीडियोग्राफी के बीच हुई है। सुबह 5 बजे तक मतगणना की यह पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसके बाद रिजल्ट और मतपत्रों को लिफाफे में बंद कर डबल लाक में सुरक्षित रखा गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand zila panchayat president election result: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम घोषित
बता दें 22 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए वोटो की गिनती की गई जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटो की गिनती का फैसला लिया। इतना ही नहीं बल्कि रि पोलिंग के नियम न होने के चलते काउंटिंग की गई। यहां तक की वोटो की गिनती कर निर्वाचन आयोग ने लिफाफे में बंद कर दिया है । चुनाव का नतीजा 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग HC मे लिफाफे को पेश करेगा जिस पर हाई कोर्ट का निर्णय अंतिम होगा। सूत्रों की माने तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की दीपा दर्मवाल को एक वोट से जीत मिली है। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बराबर वोट मिलने के कारण लॉटरी सिस्टम से कांग्रेस प्रत्याशी देवकी बिष्ट की जीत हुई है। हालांकि इस प्रक्रिया के खिलाफ फिर से कांग्रेस हाई कोर्ट का रुख करने वाली है जिसका फैसला 18 अगस्त को आएगा।
मतगणना पर रात तीन बजे तक रहा असमंजस
हाई कोर्ट ने जब इस मामले मे सुनवाई की तो उसमे कड़ी टिप्पणियों के बीच आधिकारिक आदेश में जिलाधिकारी की ओर से दोबारा मतदान से संबंधित बयान का उल्लेख नही था जिसके कारण ये मामला राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपा गया। वहीं आयोग और जिला स्तर तक के बीच देर रात तक यह मामला चलता रहा। जिसके तहत गुरुवार रात तक निर्वाचन आयोग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को मतगणना करने या मौजूदा चुनाव को रद कर दोबारा मतदान को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए। आयोग के पत्र मिलने के बाद स्थिति साफ करने के निर्देश देते हुए दोबारा रिमाइंडर भेजा गया। जिसके बाद आयोग ने मामले में अपने स्तर से निर्णय लेने को कहा। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने फिर से स्पष्ट दिशा निर्देश मांगे। रात करीब डेढ़ बजे तक मतगणना की तैयारी की गई वहीं आयोग के पर्यवेक्षक भी पहुंचे लेकिन रात करीब तीन बजे तक मतगणना शुरू नहीं हुई थी। सूत्रों के अनुसार मतगणना के बाद परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। इस मामले में 18 अगस्त को HC मे सुनवाई की जाएगी।
राज्य में क्या हो रहा है? पुलिस क्या कर रही थी? यह चिंता जनक है कि पंचायत चुनाव में कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है- हाई कोर्ट
एसएसपी ने सदस्यों की ओर से पेश व हस्ताक्षरित कुछ हलफनामे भी पेश किए। जिनमें कहा गया था कि अपनी इच्छा से कुछ स्थानों पर जा रहे हैं। कोर्ट ने शपथपत्रों की सत्यता पता कराई तो वे गुरुवार को ही लिखे होने की जानकारी सामने आई। जिसे लेकर कोर्ट एसएसपी पर भी सख्त दिखी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
