Nainital member kidnapping highcourt : नैनीताल में भारी बवाल के बीच हाई कोर्ट ने दिए आदेश, अगवा सदस्यों को सुरक्षा में लाने के निर्देश...
Nainital zila panchayat president election missing member kidnapping case highcourt latest update news :नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच खींचातानी शुरू हुई जिसमे कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के कई सदस्यों को अगवा किया है जिसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया वहीं पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन और पुलिस को सख्ताई से निर्देश दिए हैं कि सभी जिला पंचायत सदस्यों को तलाशा जाए और सुरक्षा के साथ उन्हें मतदान स्थल तक पहुंचाया जाए।
बता दें विशेष तौर पर 10 सदस्यों को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश दिए गए हैं जिन्हें पुलिस सुरक्षा घेरे में ही मतदान के लिए भेजा जाएगा। पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि जिन पांच सदस्यों को अगवा किया गया है उन्हें किसी भी हालत में मतदान स्थल तक लाया जाए इसके साथ ही यह भी जांच के आदेश दिए हैं कि सदस्य स्वयं कहीं चले गए हैं या फिर वास्तव में उनका अपहरण हुआ है। पांचो सदस्यों के बयान हाई कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का आदेश दिया गया है। हाई कोर्ट ने सीधे तौर पर कहा है कि आज सभी सदस्यों की वोटिंग कराई जाएगी इसलिए समय को बढ़ाया भी जा सकता है जब तक पांच सदस्य नहीं पहुंचते तब तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी जिसकी अगली सुनवाई 4:00 बजे होना तय हुआ है।