Connect with us
Belongs Najibabad guest teacher Yunus Ansari of Chamoli GIC Dasoli, molesting children sexually abusing uttarakhand latest news today
Image : social media ( Chamoli teacher news today)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli news: चमोली GIC दशोली में शिक्षक यूनूस अंसारी की शर्मनाक हरकत, आरोपी फरार

Chamoli teacher news today  : चमोली में अतिथि शिक्षक की काली करतूत, बच्चों से की छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

Belongs Najibabad guest teacher Yunus Ansari of Chamoli GIC Dasoli, molesting children sexually abusing uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर सरकारी स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षक पर छात्र छात्राओं के साथ यौन शोषण और छेड़छाड़ करने का गम्भीर आरोप लगा है। बताते चले इस पूरे मामले मे खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से हर किसी में आक्रोश उत्पन्न है। वही इस मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया गया है जिसके बाद से वो फरार चल रहा है।

यह भी पढ़े :Dehradun gangrape case: टिहरी की युवती देहरादून होटल में मिला शव, पुलिस ने किया खुलासा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का निवासी युनूस अंसारी वर्तमान में चमोली जिले के दशोली ब्लाक के एक राजकीय इंटर कालेज में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत है। दरअसल युनूस अंसारी राजनीति विज्ञान का शिक्षक हैं जिस पर छात्र छात्राओं से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है। वहीं बीते रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को दी थी। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानाचार्य ने बीते 26 नवंबर को बताया था कि अभिभावकों ने अतिथि शिक्षक पर छात्र-छात्राओं से यौन शोषण छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावक संघ की बैठक भी हुई। जिस पर प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए उसे विद्यालय से निष्कासित कर दिया है।

शिक्षक के भेष में छिपा था दरिंदा, ट्यूशन व स्कूल में बच्चों से की छेड़छाड़ ( chamoli news today)

प्रधानाचार्य ने पत्र में बताया कि यूनुस अंसारी ने पूछताछ में माना कि उसने कक्षा 7 के छात्र का यौन शोषण किया और कक्षा 12 की छात्रा से छेड़छाड़ की। ऐसी हरकत युनूस ने ना सिर्फ स्कूल भी की बल्कि ट्यूशन पढ़ाने के दौरान भी है। जिसके आधार पर चमोली पुलिस को तहरीर दी गई और उन्होंने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन की टीम पूरी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस मामले पर हिंदू संगठन व अन्य लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!