Dehradun gangrape case: टिहरी की युवती देहरादून होटल में मिला शव, पुलिस ने किया खुलासा
यह भी पढ़िए:Uttarakhand news: बेतालघाट क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान ने अपनी जीवन लीला की समाप्त
Dehradun latest news today वहीं घटना के संबंध में रानी पोखरी क्षेत्र में रहने वाले मृतका के दादाजी व उनके साथ आए अधिवक्ताओं द्वारा मृतका के पिताजी के वर्तमान में बेंगलुरु में होने तथा शाम तक देहरादून पहुंचने की जानकारी देकर आगे की वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में अवगत कराया गया तथा पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया गया।जिस पर पुलिस द्वारा होटल में लगी डीवीआर को कब्जे में लेते हुए सीसीटीवी फुटेजो की जांच की गई। जिसमे युवती अपने दोस्त के साथ बीते 6 फरवरी की रात होटल में आती हुई दिखाई दी जिसके अगले दिन की सुबह दोनो होटल से बाहर जाते हुए दिखाई दिये लेकिन इसके बाद युवती अकेले होटल के अंदर आई। इस दौरान उसके साथ कोई भी नहीं पाया गया। युवती की मौत के बाद शव को फंदे से उतारकर हिमालय जॉली ग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है तथा मृतका के दोस्त प्रशांत कुमार को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। इस घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है वहीं कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है जिन्हे पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।