Nalini Joshi Chartered Accountant : बाराकोट की नलिनी जोशी बनी CA , बढ़ाया परिजनो का मान...
Nalini Joshi Chartered Accountant Barakot Champawat : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनो का मान पूरे प्रदेश में बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए आए दिन प्रेरणास्रोत बनती जा रही है विशेषकर पीसीएस, CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ बेटियां अपनी रणनीति, अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करती है । हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको चंपावत जिले की नलिनी जोशी से रूबरू करवाने वाले हैं जो CA बनी है ।
यह भी पढ़े :बधाई: देहरादून की तन्वी दुरियाल बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट उत्तीर्ण की CA परीक्षा Tanvi Duriyal
बता दें चंपावत जिले के बाराकोट के ढुंगाजोशी गांव की निवासी नलिनी जोशी ने प्रतिष्ठित CA ( चार्टर्ड एकाउंटेंट ) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल आईसीएआई ( Institute of Chartered Accountant of India ) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में तीन फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नलिनी जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा हल्द्वानी के आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने एमकॉम और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की जिसके बाद बीते 6 जुलाई को CA के नतीजे घोषित होने पर नलिनी ने विशेष उपलब्धि हासिल कर अपनी माता विमला जोशी और चंद्रशेखर जोशी समेत समस्त परिजनों का मान बढ़ाया। नलिनी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।