Nanduli Devi Blogger Pradhan: चमोली की नंदुली देवी और सीमा देवी दोनों ब्लॉगर्स उतरी चुनाव मैदान में, वही नंदुली देवी ने प्रधान पद पर मारी बाजी...
Chamoli blogger nanduli devi Wan village gram pradhan seema lost deval block: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इस बार महिलाओं का दबदबा अधिक देखने को मिला है इतना ही नहीं बल्कि पंचायत चुनाव में लाखों सब्सक्राइबर्स वाली ब्लॉगर्स भी चुनावी अखाड़े में उतरी जिनमें से कई महिला ब्लॉगर्स को उनके ही गांव में वोट नहीं मिली जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा व सोशल मीडिया पर उनका उपवास बन कर रह गया। वहीं दूसरी ओर चमोली जिले की सोशल मीडिया स्टार नंदुली देवी को जनता का प्यार कुछ इस कदर मिला कि वह प्रधान पद पर विजयी रही।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat election result counting 2025: पंचायत चुनाव मतगणना शुरू
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवाल ब्लॉक स्थित वाण गांव मे इस बार ग्राम प्रधान का चुनाव काफी खास रहा क्योंकि इस बार गांव की दो सोशल मीडिया स्टार नंदूली देवी और सीमा देवी ने राजनीति के मैदान में कदम रखा जिन्होंने डिजिटल और राजनीति के अनोखे संगम की मिसाल पेश की । इतना ही नहीं बल्कि लाखों फॉलोअर्स और वायरल वीडियो के बीच नंदुली देवी ने 248 वोटो से जीत हासिल की जिन्हे कुल 481 मत मिले जबकि सीमा देवी को 233 वोट मिले वही कुल 751 मतदाताओं में से 37 वोट रद्द हुए।
नंदुली रह चुकी है महिला मंगल दल की अध्यक्ष
बताते चलें नंदुली देवी इससे पहले महिला मंगल दल की अध्यक्ष रह चुकी है जो पहाड़ की संस्कृति त्योहार और जीवन शैली को लेकर सोशल मीडिया पर नियमित वीडियो बनाती रहती है। इंस्टाग्राम यूट्यूब और फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं जिसके कारण उनकी लोकप्रियता और सादगी ने उन्हें जीत दिलाई है। अपनी जीत पर नंदूली ने कहा कि यह उनकी अकेले की जीत नहीं बल्कि पूरे गांव की जीत है जिन्होंने विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है और अब वह हर पल उनके लिए समर्पित रहेगी। नंदुली महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पर्यटन और नंदा राजजात जैसे कार्यों को प्राथमिकता देंगी।
जाने हार के बाद क्या कहा सीमा देवी ने
वहीं दूसरी ओर सीमा देवी ने अपनी हार को सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हुए कहा कि मेरी कोशिश होगी कि मैं फिर से विश्वास जीतू और गांव की सेवा करती रहूं हार के बावजूद भी मेरा काम नहीं रुकने वाला है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।